pakistan-bomb-blast : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बाजौर जिले की खार तहसील में जो ब्लास्ट (Terror Attack) हुआ, उसका वीडियो सामने आया है. धमाके का वीडियो दिल दहलाने वाला है. जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल के सम्मेलन के दौरान लोग जुटे हुए थे. मंच से पार्टी के नेता का भाषण हो रहा था. इसी के साथ, भीड़ अपने नेता के जिंदाबाद के नारे लगा रही थी. इतने में मंच से गूंजा, हजरत मौलाना अब्दुल रशीद साहब… जिंदाबाद, जिंदाबाद.
ये धमाका (Terror Attack) ठीक उसी समय हुआ, जब भीड़ अपने नेता के जिंदाबाद के नारे लगा रही थी. एक पल में ही माहौल बदल गया. ब्लास्ट के बाद पूरे सभास्थल पर गुबार छा गया. धुंध-धूल के बीच किसी को कुछ समझ नहीं आया और जब ये धुंध छटी तो मौके पर लोगों को क्षत-विक्षत शव पड़े थे.
इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. अधिकारियों का कहना है कि इस धमाके में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है.
सामने आया है कि ब्लास्ट (Terror Attack) में जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल के एक प्रमुख नेता मौलाना जियाउल्लाह जान की भी इस धमाके में मौत हो गई है. अधिकारी ने बताया कि घायलों को पेशावर और टिमरगेरा के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.
जियो न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि लगभग 200 लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.