Thursday, November 21, 2024
HomeखेलTeam India : इस विश्वकप में हो चुके 2 उलटफेर, टीम इंडिया...

Team India : इस विश्वकप में हो चुके 2 उलटफेर, टीम इंडिया को बचना होगा, बंगलादेश 16 साल पहले कर चुका कारनामा


Ind vs Ban : भारतीय टीम को आज पुणे में बांग्लादेश से भिड़ना है. भारतीय टीम (Team India) अब तक अपने तीनों मैच जीती है. उसने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया है. बांग्लादेश की टीम को अब तक 3 में से एक मैच में ही जीत मिली है. भारत 6 अंक के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर है जबकि बांग्लादेश 2 अंक के साथ छठे पायदान पर। मोटे तौर पर ये वो कसौटियां हैं जो साफ कहती हैं कि आज के मैच में भारत का पलड़ा भारी है. लेकिन बांग्लादेश ने 16 साल पहले वर्ल्ड कप में जो उलटफेर किया था उसकी यादें भारतीय फैंस को परेशान करती हैं.

वैसे भी इस वर्ल्ड कप के पहले दो हफ्ते में ही दो बहुत बड़े उलटफेर हो चुके हैं. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को हराया. जिसके कुछ घंटे बाद ही नीदरलैंड्स की टीम ने साउध अफ्रीका को हरा दिया। ऐसे में भारतीय फैंस की चिंताएं भी बढ़ती हैं. 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया था.

उस हार की वजह से भारतीय टीम (Team India) को वर्ल्ड कप में पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा था। वो हार शर्मनाक थी. पवेलियन में सचिन, सौरव, सहवाग, द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों की मायूस शक्लों वाली फोटो कोई भूल नहीं सकता. आपको याद दिला दें कि 2007 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में खेला गया था. हालांकि 2007 के बाद से अब तक बांग्लादेश फिर कभी ये कारनामा नहीं कर पाया. फिर भी टीम इंडिया को बंगलादेश से बचना होगा.

तारीख थी 17 मार्च 2007. भारत (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान हुआ करते थे। ग्रेग चैपल टीम के कोच थे. भारत को पहला झटका तीसरे ओवर में ही लगा। वीरेंद्र सहवाग सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गई. सातवें ओवर में रॉबिन उथप्पा और 15वें ओवर में सचिन तेंडुलकर भी आउट हो गए। सचिन तेंडुलकर जब आउट हुए तो भारत का स्कोर था 3 विकेट पर 40 रन. ये बहुत खराब शुरूआत थी.

युवराज सिंह और सौरभ गांगुली के बीच करीब 80 रनों की एक साझेदारी जरूर हुई लेकिन 43वें ओवर में युवी और 44वें ओवर में गांगुली के आउट होते ही कहानी और बिगड़ गई. भारत की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह और अजीत अगरकर खाता तक नहीं खोल पाए.

इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा और सचिन तेंडुलकर दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचे. मुनाफ पटेल और जहीर खान ने 15-15 रन जोड़कर बड़ी मुश्किल से भारत को 191 रन तक पहुंचाया. 192 रन का लक्ष्य बांग्लादेश के लिए मुश्किल नहीं था. उसने संयम से बल्लेबाजी की और 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. भारतीय क्रिकेट के इतिहास का वो काला दिन था.

बंगलादेश की टीम को कम आंका नहीं जा सकता. पिछले 12 महीनों यानी 1 साल में वनडे की पिच पर 4 बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें चौंकाने वाली बात ये है कि 3-1 से बांग्लादेश का पलड़ा भारी रहा है. बांग्लादेश की भारत पर सबसे ताजातरीन वनडे जीत इसी साल एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में देखने को मिली थी. ऐसे में कम आंकने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए.