Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित 4 शिक्षको एवं 2 भृत्य पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें शासकीय सेवा से बर्खास्त (Teachers Bharkhast) कर दिया गया है।
जिन शिक्षकों को सेवा से मुक्त किया गया है, इनमें विकासखण्ड बलौदाबाजार के शासकीय प्राथमिक शाला पिपराही में पदस्थ सहायक शिक्षक ललिता रूपदास, शासकीय प्राथमिक शाला पौसरी के सहायक शिक्षक ज्योत्सना सागरकर, शासकीय प्राथमिक शाला खैरघटा के सहायक शिक्षक गीतांजली वर्मा को बर्खास्त (Teachers Bharkhast) किया गया है।
इसके अलावा विकासखण्ड सिमगा के शासकीय प्राथमिक शाला करहुल सहायक शिक्षक एलबी गुपेन्द्र कुमार यादव एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डोटोपार भृत्यपवन कुमार ध्रुव, विकासखण्ड भाटापारा के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करहीबाजार भृत्य मदन लाल टंडन शामिल हैं।
उपरोक्त कर्मचारीगण अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय सेवकों के विरुध्द अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए कार्य से पृथक कर दिया गया है। इनके द्वारा मूलभूत नियम 18 एवं छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (एक) (दो) (तीन) तथा अवकाश नियम 7 निहित नियमों के विपरीत पाया गया जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।