Friday, November 22, 2024
HomeखेलT20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप का आगाज, कनाडा ने अमेरिका...

T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप का आगाज, कनाडा ने अमेरिका को दिए 195 रनों का लक्ष्य

T20 World Cup 2024 USA vs CAN LIVE Updates : टी20 विश्व कप 2024 का आज से आगाज हो गया है. पहला मैच कनाडा और मेजबान अमेरिका के बीच डलास के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये दोनों टीमों का टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) डेब्यू मैच है. अमेरिका ने 8 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए हैं. आरोन जोन्स और एंड्रीज गौस क्रीज पर मौजूद हैं.

कप्तान मोनांक पटेल और स्टीवन टेलर ने कनाडा (T20 World Cup) से मिले 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिकी पारी का आगाज किया. लेकिन कनाडाई गेंदबाज कलीम सना ने पहले ही ओवर में अमेरिका को झटका देते हुए ओपनर टेलर को बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. मोनांक पटेल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 16 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रन की धीमी पारी खेलकर डिलन हेलिगर के शिकार बने. श्रेयस मोव्वा ने विकेट के पीछे उनका कैप लपका. 

इससे पहले अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. कनाडा ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. श्रेयस मोव्वा 16 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 32 रन और डिलन हेलिगर 1 रन बनाकर बनाकर नाबाद लौटे.

इस तरह अमेरिका को जीत के लिए 120 गेंदों में 195 रन का लक्ष्य मिला है. कनाडा को दूसरा झटका 8वें ओवर में तब लगा, जब परगट सिंह रन आउट होकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 5 रन बना सके. वहीं हरमीत सिंह ने आरोन जॉनसन को नितीश कुमार के हाथों कैच कराया. हरमीत ने 16 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 23 रनों की छोटी पारी खेली.

कनाडा के लिए नवनीत धालीवाल ने 44 गेंद में 61 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी इनिंग में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्हें कोरी एंडरसन ने जेस्सी सिंह के हाथों कैच आउट कराया. निकोलस किर्टन ने 31 गेंदों में तीन चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली. उन्हें अली खान कोरी एंडरसन के हाथों कैच आउट कराया. दिलप्रीत सिंह 5 गेंदों में 11 रन बनाकर रन आउट हुए. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. 

अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने कनाडा के खिलाफ सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. अली खान (4-41-1), कोरी एंडरसन (3-29-1) और हरमीत सिंह (4-27-1) सफल गेंदबाज रहे. 

टूर्नामेंट की तैयारी में बांग्लादेश को 2-1 से हराने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने सभी को चौंका दिया था. हाल ही में यूएसए की टीम ने कनाडा को 4-0 से हराया था. न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और 2015 विश्व कप फाइनलिस्ट कोरी एंडरसन अमेरिकी टीम की ओर से खेल रहे हैं.