खेल

T20 World Cup 2024 : अमेरिका में भी नीतीश कुमार का जलवा, पाकिस्तान की कर दी दुर्गत‍ि

Nitish Kumar T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 जून अमेर‍िका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में एक ख‍िलाड़ी की खूब चर्चा रही. ये ख‍िलाड़ी हैं अमेरिका की टीम के नीतीश कुमार…ज‍िन्होंने 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर अमेरिका की जीत सुन‍िश्च‍ित की. वहीं नीतीश ने ही आख‍िरी गेंद पर चौका जड़ा, ज‍िस वजह से मैच सुपर ओवर में गया.

PAK VS USA : टी20 वर्ल्ड कप में 6 जून को अमेरिका (USA) और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला फैन्स ताउम्र याद रखेंगे. वजह रही अमेरिका (T20 World Cup 2024) की जीत वो भी सुपर ओवर में…वहीं इस मैच में एक ख‍िलाड़ी भी खूब सुर्ख‍ियों में रहा, नाम है नीतीश कुमार. नीतीश ने 14 गेंदों पर 14 रन बनाए और पाकिस्तान की हार सुन‍िश्च‍ित की. वहीं मैच की आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा द‍िया. 

भारत में लोकसभा चुनाव के बाद जेडीयू के नेता नीतीश कुमार चर्चा में हैं तो दूसरी ओर अमेरिका (T20 World Cup 2024) में भी नीतीश कुमार ने भी अपने प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप में डंका बजा दिया है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 159/7 का स्कोर खड़ा किया.

वहीं रनचेज करते हुए USA की टीम भी 159/3 का स्कोर ही बना सकी. टीम की ओर कप्तान मोनांक पटेल ने सर्वाध‍िक 50 रन बनाए. वहीं एड्र‍ियस गौस ने 35 रन बनाए. वहीं आरोन जोन्स (36 नाबाद), नीतीश कुमार (14 नाबाद) अंत तक ट‍िके रहे.

अमेरिका की टी20 टीम (T20 World Cup 2024) में खेल रहे नीतीश कुमार ने भले ही 14 गेंदों पर 14 रन 1 चौके और 100 के स्ट्राइक रेट से बनाए, पर उनकी पारी बेहद अहम रही. क्योंकि नीतीश ने ही मैच में हार‍िस रऊफ की आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर अमेरिकी टीम को बराबरी करवाई.

अगर नीतीश ने चौका नहीं जड़ा होता तो पाकिस्तान टीम इस मैच को जीत जाती. ऐसे में नीतीश अमेरिका की टीम की इस बड़ी जीत के वो सबसे बड़े तुरुप का इक्का साब‍ित हुए. इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की. जहां बाबर आजम (44), शादाब खान (40) सबसे सफल बैटर रहे. वहीं अंत में आकर शाहीन शाह आफरीदी (23 नॉट आउट) और इफ्त‍िखार अहमद (18) ने भी अपने हाथ खोले, जिस कारण पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर बना पाया.

एक समय पाक‍िस्तान के 3 विकेट महज 26 रन पर ही गिर गए थे, लेकिन फ‍िर कप्तान बाबर आजम और शादाब खान ने टीम को संभाल लिया. USA की ओर नोस्तुश केंजीगे सबसे सफल गेंदबाज रहे, ज‍िन्होंने तीन विकेट ल‍िए. वहीं भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर ने 2 तो पाकिस्तानी मूल के अली खान ने 1 विकेट लिया. वहीं भारतीय मूल के जशदीप सिंह को भी एक विकेट मिला.

कौन हैं नीतीश कुमार : नीतीश कुमार की बात की जाए तो उनका जन्म 21 मई, 1994 को अमेरिका में स्कारबोरो ओंटारियो में हुआ था. 30 साल के नीतीश ऑलराउंडर हैं. नीतीश ने 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वाल‍िफायर में कनाडा के आठ मैचों में से एक को छोड़कर सभी में खेलते हुए द‍िखे थे.

वह अगस्त 2009 में केन्या के खिलाफ ICC इंटरकॉन्टिनेंटल कप में खेलते हुए कनाडा के लिए फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं.

फिर फरवरी 2010 में 15 साल 273 दिन की उम्र में दूसरे सबसे कम उम्र के वनडे खिलाड़ी बन गए, उनसे आगे 1996 में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के हसन रजा रहे. रजा ने 14 साल 227 दिनों की उम्र में डेब्यू किया था. बहरहाल, नीतीश कुमार बाद में कनाडा से यूएसए चले गए और उन्हें 2024 टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया.

नीतीश कुमार दो देशों के लिए खेले हैं इंटरेशनल क्रिकेट : नीतीश कुमार की बात की जाए तो वो उन ख‍िलाड़‍ियों में शुमार है, जो देशों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले चुके हैं. 2010-2019 के बीच वह कनाडा के लिए कुल 34 मैच खेले, इनमें 16 वनडे और 18 टी20 मैच शामिल हैं. वहीं वो अमेरिकी टीम की ओर से 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. 2011 में नीतीश कुमार ने भारत में आयोज‍ित ODI वर्ल्ड कप में कनाडा का प्रत‍िन‍िध‍ित्व क‍िया था.

आख‍िर सुपर ओवर में क्या हुआ : अमेरिका और पाक‍िस्तान के मैच में सुपर ओवर का रोमांच द‍िखा. इस सुपर ओवर वाले मुकाबले में पहले अमेरिका की टीम ने बल्लेबाजी की. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर को सुपर ओवर द‍िया गया.

अमेरिका की ओर से आरोन जोन्स और हरमीत सिंह ओपनिंग करने आए. पाकिस्तान की ओर से सुपर ओवर में ओपन‍िंग इफ्तिखार अहमद और फखर जमां ने की. वहीं अमेरिका की ओर गेंदबाजी सौरभ नेत्रावलकर ने की. सुपर ओवर में दोनों ही टीमों के पास दो-दो विकेट रहते हैं.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button