Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़जशपुरSuspend : शराब के नशे में धुत होकर कर्मचारी ने किया हंगामा,...

Suspend : शराब के नशे में धुत होकर कर्मचारी ने किया हंगामा, नोटिस मिला तो फिर पीकर पहुंचा…सस्पेंड

Jashpur News : जशपुर जिले के जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारी ने नशे में धुत होकर कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसके बाद उसे नोटिस जारी कर जवाब तलब किया तो फिर पीकर दफ्तर पहुंचा और जोरदार हंगामा कर दिया। जिसके बाद उसे सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है।

जशपुर जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने जल संसाधन सर्वेक्षण एवं अनुसंधान उप संभाग जशपुर में पदस्थ डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कृष्णा राम को कार्यालयीन समय में शराब सेवन कर कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित है। निलंबन अवधि में कृष्णा राम, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर का मुख्यालय जल संसाधन उप संभाग पत्थलगांव निर्धारित किया है। निलंबन (Suspend) अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

2 जून की है घटना : जानकारी के मुताबिक, जशपुर के जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी कृष्णा राम डाटा ऑपरेटर के पद पर रेगुलर कर्मचारी है। 2 जून को कर्मचारी नशे में धुत होकर ऑफि स पहुंचा और यहां मौजूद अन्य कर्मचारियों के साथ बहस करने लगा।

काफ ी समझने के बाद भी नशे में धुत कृष्णा राम ने किसी की बात नहीं सुनी और पूरे कार्यालय में घूम-घूमकर तमाशा करने लगा। इस दौरान एक कर्मचारी ने कृष्णा राम का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया।

नोटिस कर मांगा जवाब तो..जब इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को लगी, तो उन्होंने आनन-फ ानन में नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब देने का आदेश जारी किया, लेकिन कर्मचारी कृणा राम ने जवाब देने के बजाय फि र से शराब पीकर कार्यालय पहुंच गया और उत्पात मचाने लगा। मामले को लेकर जल संसाधन विभाग जशपुर के ईई ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी। इसके बाद उसे गुरूवार 8 जून को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है।