Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमSurguja Murder : लापता युवक का कार में मिला शव, गोली...

Surguja Murder : लापता युवक का कार में मिला शव, गोली मारकर हत्या

Surguja News : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के मनेंद्रगढ़ रोड पर स्थित अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज के संचालक व्यवसायी के पुत्र का शव गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा में जंगल किनारे मिला है। युवक की गोली मारकर हत्या (Surguja Murder) की गई है।

युवक बीती शाम से लापता था। पुलिस ने मामले में अंबिका स्टील में पूर्व में कार्यरत कर्मचारी को हिरासत में लिया है। हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज के संचालक महेश केडिया का पुत्र अक्षत अग्रवाल (25) बीती शाम अपनी हुंडई कार से घर से निकला था।

इसके बाद 6.30 बजे उसका फोन बंद हो गया। परिजन परेशान होकर उसकी तलाश में जुटे थे। देर रात तक उसका पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी।

बुधवार सुबह चठिरमा गौशाला से लगे जंगल के पास हुंडई कार संदिग्ध अवस्था में लोगों ने खड़ी देखी। वे कार के पास पहुंचे तो कार में एक युवक का शव (Surguja Murder) मृत अवस्था में ड्राइवर की सीट पर दिखा। इसकी सूचना गांधीनगर पुलिस को दी गई।

सूचना पर एएसपी अमोलक सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, फारेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजुर की टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर गाड़ी को अनलॉक किया।

युवक के पेट एवं सीने से खून निकला हुआ है एवं गाड़ी के शीशों में भी खून के छींटे लगे हैं। आशंका है कि उसे रिवाल्वर सटाकर 3 गोली मारी गई है। इसमें दो गोली सीने में एवं एक गोली पेट में लगी है।

मामले में पुलिस ने एक संदेही संजीव मंडल नामक युवक को हिरासत में लिया है। मंगलवार को अक्षत केडिया के साथ संजीव मंडल को कार में देखा गया था। संजीव मंडल पूर्व में अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज में काम करता था। करीब एक साल पहले उसने काम छोड़ दिया है।