Thursday, November 7, 2024
HomeखेलSouth Africa : दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में खड़ा किया रनों...

South Africa : दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में खड़ा किया रनों का पहाड़, आस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड ध्वस्त

South Africa World Cup 2023 :  दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ .मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) .ने इतिहास रच दिया. दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सर्वाधिक स्कोर बना डाला. इसके पहले विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के नाम था. कंगारू टीम ने 2015 में पर्थ के मैदान पर अनुभवहीन अफगानिस्तान टीम के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 417 रनों का स्कोर खड़ा किया था. श्रीलंका के खिलाफ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है. 

श्रीलंका की अनुभवहीन गेंदबाजी के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी .(South Africa) ….बल्लेबाजों ने बेखौफ बैटिंग की. क्विंटन डिकॉक 100, रासी वान डर डुसेन 108 और एडन मार्करम 106 की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वर्ल्ड कप के इतिहास का यह सर्वाधिक टीम टोटल है. वहीं विश्व कप में पहली बार किसी टीम के तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े हैं. 

एडन मार्करम ने इतिहास रचते हुए वनडे वर्ल्ड कप का सबसे तेज़ शतक जड़ा. उन्होंने महज़ 49 गेंदों में शतक पूरा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन ओब्रायन के पास था, जिन्होंने 50 गेंदों में शतक लगाया था. आयरलैंड के केविन ने 2011 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में शतक लगाया था.

इससे पहले टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी .(South Africa) ..टीम की शुरुआत खराब रही. कप्तान टेंबा बावुमा सिर्फ आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद डुसेन और डिकॉक ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 204 रन जोड़े.

डिकॉक ने 84 गेंदों में 100 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और तीन छक्के निकले. वहीं डुसेन ने 110 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली. डुसेन के बल्ले से 13 चौके और 2 छक्के निकले. इसके बाद एडम मार्करम ने सबसे तेज शतक जड़ा.

वहीं हेनरिक क्लासेन ने 20 गेंदों में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 32 रन बनाए. अंत में डेविड मिलर 21 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 39 और मार्को यानसेन सात गेंदों में 12 पर नाबाद लौटे.