Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरSolar Power Plants : रायगढ़ में सोलर पावर प्लांट लगाएगा जिंदल, छग...

Solar Power Plants : रायगढ़ में सोलर पावर प्लांट लगाएगा जिंदल, छग सरकार के साथ किया समझौता

रायपुर। जिंदल पावर लिमिटेड ने जिला रायगढ़ में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए आज छत्तीसगढ़ शासन के साथ एमओयू किया । 84.5 मेगावाट के इस सोलर पावर प्लांट से 11 करोड़ 14 लाख 57 हजार किलोवाट यूनिट प्रतिवर्ष उत्पादन का लक्ष्य रखा गया हैं। इसमें 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया जायेगा। नए सैयंत्र लगाने के लिये आज छत्तीसगढ़ सरकार के साथ हुए एमओयू पर शासन की ओर से भुवनेश यादव,सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग और जिंदल पावर की ओर से प्रदीप टंडन ने हस्ताक्षर किए। एमओयू के दौरान प्रदीप टंडन ने कहा कि हमारे देश में बिजली का उत्पादन हर साल बढ़ रहा है ऐसे में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन ऊर्जा के संरक्षण के क्षेत्र में एवं बिजली बचाव के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग सर्वोत्तम उपाय हैं। जिससे हम ऊर्जा की मांग एवं पूर्ति के बीच सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं।