Raipur News : कोरबा शहर की रहने वाली स्नेहा बंजारे (Sneha Banjare) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर UAE में आयोजित विश्व कराते चैंपियनशिप 2024 में सिल्वर मेडल हासिल किया है। स्नेहा बंजारे ने सीनियर वर्ग में -68 किग्रा में मेडल हासिल कर देश को गौरवान्वित किया है। स्नेहा आज UAE से वापस छत्तीसगढ़ लौटी।
स्नेहा बंजारे (Sneha Banjare) ने लगातार 11 अलग-अलग देशों से जीतकर फाइनल राउंड में जगह बनाई और फाइनल राउंड (EGYPT) मिस्र देश के साथ लड़कर सिल्वर मेडल का ख़िताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में विश्व के अमेरिका, इंग्लैंड, रुस, जॉर्डन समेत 84 देशों ने हिस्सा लिया और भारत देश से 49 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ से एकमात्र महिला खिलाड़ी स्नेहा बंजारे का सिलेक्शन हुआ था।
स्नेहा बंजारे यूएई से लौटने के बाद छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की। रायपुर निवास में ओपी चौधरी ने स्नेहा से मुलाकात कर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि स्नेहा बंजारे की मेहनत और सफलता प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणादायक है।