Shubman Gill Controversial Catch : शुभमन गिल (Shubman Gill ) बड़े बवाल में फंस सकते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया, उनके बाद तो और बवाल मच गया है. शुभमन ने बिना कुछ कहे अंपायरिंग पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 444 रन का टार्गेट दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम चौथे दिन के दूसरे सेशन में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी.
शुभमन गिल (Shubman Gill )ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई, मगर स्कॉट बौलेंड की गेंद पर स्लिप में कैमरन ग्रीन ने उनका कैच लपक लिया. उन्हें 18 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा. ग्रीन ने लो कैच लपका था. अब गेंद मैदान पर टच हुई या नहीं, इस पर पूरा क्रिकेट जगत दो भागों में बंट गया.
रोहित भी चिल्लाने लगे : हालांकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद मैदान पर टच हुई, मगर थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट ही दिया. गिल (Shubman Gill )के पवेलियन लौटने के बाद पूरे स्टेडियम में चीटिंग-चीटिंग की नारेबाजी भी शुरू हो गई. रोहित शर्मा तो मैदान पर ही फट पड़े थे. स्क्रीन पर आउट शो होते ही रोहित चिल्ला पड़े थे.
गिल ने कैच पर किया रिएक्ट : अब गिल (Shubman Gill ) ने अपने विवादित विकेट पर रिएक्ट किया. उन्होंने सिर्फ ताली बजाकर ही तंज कस दिया. शुभमन ने अपने कैच की फोटो लैंस की इमोजी के साथ ट्वीट की. वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तालियों की इमोजी के कैच की फोटो पोस्ट की. उनके इस पोस्ट ने मामले को और बढ़ा दिया है. गिल के कैच पर वीरेंद्र सहवाग, वसीम जाफर ने भी अंपायरिंग पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि गिल के फैसले पर अंपायर ने आंख बंद कर ली थी.