India vs England 2nd Test, Shubman Gill : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वाइजैग (विशाखापत्तनम) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन (4 फरवरी) भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का जलवा देखने को मिला है. गिल ने भारत की दूसरी पारी में धमाकेदार शतक लगाया है. गिल ने 132 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि शतक के बाद वह अपनी पारी को और ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और शोएब बशीर की गेंद पर आउट हो गए. गिल ने 147 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. गिल के टेस्ट करियर का ये तीसरा शतक रहा.
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 332 दिन और 12 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है. इससे पहले गिल का आखिरी शतक टेस्ट 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया था. उस शतक के बाद से गिल 12 पारियों में एक फिफ्टी तक नहीं लगा पाए थे. उन पारियों में गिल ने 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, 23, 0 और 34 रनों की पारियां खेली थीं. साउथ अफ्रीका दौरे पर तो गिल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा था और वह चार टेस्ट पारियों में 74 रन ही बना पाए थे.
24 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस शतक के साथ ही एक खास रिकॉर्ड बना लिया है. गिल ऐसे तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम 24 साल की उम्र में 10 इंटरनेशनल शतक हैं. गिल से पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ही 24 साल की उम्र में 10 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगा पाए थे. आपको बता दें कि गिल ने वनडे इंटरनेशल में सात और टी20 इंटरनेशनल में भी एक शतक लगाया हुआ है.
यही नहीं छह साल से ज्यादा समय के बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने अपने घर में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए टेस्ट शतक लगाया है. इससे पहले घरेलू मैदान पर भारत के लिए नंबर-3 पर आखिरी शतक नवंबर 2017 में चेतेश्वर पुजारा ने लगाया था. तब पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में शतकीय पारी खेली थी.
शुभमन गिल के क्रिकेट के आंकड़े देखे जाएं तो उनका बल्ला वनडे में काफी गरजता है. गिल ने अब तक 44 वनडे में 61.37 के एवरेज और 103.46 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं. गिल का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन संतोषजनक रहा, यहां उन्होंने 9 मैचों में 44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए. दूसरी तरफ गिल ने 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 25.76 के एवरेज और 147.57 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक शामिल है.