CG PSC RESULT 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 (Shubham Dev ) का परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया। टॉपर रायगढ़ की सारिका मित्तल रही। मेरिट में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी दोनों लिस्ट में बेटियों ने टॉप किया। डिप्टी कलेक्टर की टॉप-10 लिस्ट में 6 बेटियां हैं। सीजीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना 210 पदों के लिए 26 नवंबर 2022 को जारी की थी। प्रारंभिक परीक्षा के बाद 3095 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र पाए गए। 15 से 18 जून तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया और 625 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए चयन किया गया। 24 अगस्त से 6 नवम्बर तक 2023 तक 621 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया। लिखित और इंटरव्यू के नंबर जोड़कर अंतिम सूची जारी की गई हैं।
टॉप 10 में दूसरी रैंक शुभम देव (Shubham Dev ) ने हासिल की है। मूलत: अंबिकापुर के रहने वाले शुभम देव छत्तीसगढ़ कैडर 2016 बैच के आईएएस राहुल देव के छोटे भाई हैं, जो अभी मुंगेली के कलेक्टर हैं। वहीं 2014 बैच के आईपीएस भावना गुप्ता जो फिलहाल बेमेतरा की पुलिस अधीक्षक हैं। इनके देवर हैं। शुभम देव के पिता अंबिकापुर जिले के लुंड्रा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी हैं। उनकी माता अंबिकापुर ब्लॉक के नमनकला माध्यमिक शाला में शिक्षिका हैं।
अंबिकापुर में ही आरंभिक शिक्षा : शुभम देव (Shubham Dev ) ने अंबिकापुर के होलिक्रॉस स्कूल से दसवीं व बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। फि र आईआईटी कानपुर से सिविल ब्रांच में बीटेक की डिग्री 2017 में लिया। आईआईटी के बाद किसी अन्य नौकरी के बारे में शुभम ने नहीं सोचा। बल्कि अपने भाई भाभी को प्रेरणा बना सिविल सर्विस में ही कैरियर बनाने की ठानी और दिल्ली में यूपीएसी की तैयारी करने चले गए। यूपीएससी के लिए दिल्ली में कोचिंग कर शुभम देव यूपीएससी क्रैक करने के लिए जूझते रहे और साक्षात्कार तक पहुंचे। उन्होंने 2020 में यूपीएससी के लिए पहला अटेम्प्ट दिया। 2021 में दूसरा प्रयास दिलाते हुए वे साक्षात्कार तक पहुंचे पर सफ ल नहीं हो सकें। इस दौरान उन्होंने सीजीपीएससी भी दिलाई और सफ ल हुए।
टॉप-10 सूची में 6 बेटियां शामिल
- सारिका मित्तल
- शुभम देव
- श्रेयांस पटेरिया
- शिक्षा शर्मा
- शुभांगी गुप्ता 6. पूजा पिंचा
- मधु गवेल
- संजय कुमार धीवर
- देवाशीष कुर्रे
- भावना साहू
डीएसपी टॉप-5 लिस्ट
- सुमन जायसवाल
- आकाश चौधरी
- सुमित चंदा
- आस्था शर्मा
- धनेश्वर प्रसाद साहू