

Shivam Dubey : चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2023 का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। सीएसके की टीम का आईपीएल में ये 5वां खिताब है। IPL 2023 में सीएसके को चैम्पियन बनाने में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, लेकिन इस सीजन चेन्नई के लिए हरफनमौला शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया।
आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए 16 मैचों में 418 रन बनाए हैं। उनका औसत 35.09 का है, वहीं स्ट्राइक रेट 158.84 का है। वे इस सीजन तीन अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे हैं। मैदान पर चौकों-छक्कों की जमकर बरसात करने वाले दूबे का करियर बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ है। बेटे को क्रिकेटर बनाने के चक्कर में उनका कारोबार तक बिक गया था।

शिवम दुबे एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में उभर रहे हैं। वह सिर्फ 25 साल के हैं। भारत के लिए भी उन्होंने कुछ मैच खेले, लेकिन टीम में लगातार जगह बनाने में असफल रहे हैं। वह भारत के लिए 1 वनडे और 13 टी20 मैचों में क्रमश: 9 और 105 रन बनाए।
पापा ने करीब 10 साल तक कराई प्रैक्टिस
दूबे ने एक इंटरव्यू में बताया था, “उनके पिता ने बचपन में ही मान लिया था कि बेटे को बड़ा होकर क्रिकेटर बनाना है। उन्होंने शिवम को कोचिंग देने का जिम्मा अपने कंधे पर उठाया और रोजाना घंटो तक प्रैक्टिस कराई। उन्होंने करीब 10 साल तक शिवम को प्रैक्टिस कराई। 14 साल की उम्र से शिवम ने मुंबई में कोच चंद्रकांत पंडित से कोचिंग ली।”
शिवम ने आगे बताया था, “उन्हें क्रिकेटर बनाने के चक्कर में उनके पिता का कारोबार भी बिक गया था। वह जींस का बिजनेस करते थे। लेकिन मुझे एक अच्छा क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने सब कुछ दावं पर लगा दिया था।” आज ये वही शिवम दुबे है, जिसके कारनामे लोग कभी भी नहीं भूलेंगे।
बता दें, शिवम दुबे उत्तर प्रदेश के भदोही जिला के रहने वाले हैं, लेकिन सालों पहले उनका परिवार उत्तर प्रदेश छोड़ महाराष्ट्र शिफ्ट हो गया था।
