Shikhar Dhawan Second Marriage : दूसरी बार शादी करेंगे शिखर धवन, फिल्मी सितारों की मौजूदगी में बजेगी शहनाई

By admin
4 Min Read

Shikhar Dhawan Wedding : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इंडियन क्रिकेट के ‘गब्बर’ कहे जाने वाले शिखर धवन एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan Second Marriage) दूसरी शादी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धवन जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब अपने रिश्ते को नया नाम देने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें : Rare Surgery in Raipur : ब्रश करते समय फटी गर्दन की नस, मेकाहारा के डॉक्टरों ने कर दिखाया चमत्कार

सूत्रों के अनुसार, शिखर धवन की शादी (Shikhar Dhawan Second Marriage) फरवरी 2026 के तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है। शादी समारोह दिल्ली-NCR में आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई नामचीन हस्तियों के शामिल होने की चर्चा है। शादी को लेकर तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं और धवन खुद हर छोटी-बड़ी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं।

 

चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू हुई चर्चाएं

शिखर धवन और सोफी शाइन के रिश्ते को लेकर अटकलें उस समय तेज हुईं, जब दोनों को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान स्टैंड में साथ देखा गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ पब्लिक अपीयरेंस और छोटे-छोटे संकेतों ने इस रिश्ते की पुष्टि कर दी। तभी से फैंस यह जानने को उत्सुक थे कि शिखर धवन की गर्लफ्रेंड (Shikhar Dhawan Second Marriage) कौन हैं और यह रिश्ता किस दिशा में जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : Urad MSP Procurement : छत्तीसगढ़ में तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली की समर्थन मूल्य पर होगी खरीदी

दोस्ती से प्यार तक का सफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन और सोफी शाइन की पहली मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो समय के साथ गहरे रिश्ते में बदल गई। IPL 2024 के दौरान भी सोफी को कई बार स्टेडियम में देखा गया, जहां वह शिखर धवन को सपोर्ट करती नजर आईं। यही वजह है कि अब शिखर धवन और सोफी शाइन (Shikhar Dhawan Second Marriage) की जोड़ी क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

Shikhar Dhawan Second Marriage पहली शादी और तलाक का सफर

शिखर धवन की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली आयशा मुखर्जी से हुई थी। दोनों का एक बेटा जोरावर धवन है। साल 2012 में हुई इस शादी में समय के साथ दरार आई और सितंबर 2021 में दोनों के अलग होने की जानकारी सामने आई। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद 2023 में दोनों का तलाक मंजूर हुआ। इसके बाद से शिखर धवन की पर्सनल लाइफ (Shikhar Dhawan Second Marriage) लगातार सुर्खियों में रही।

इसे भी पढ़ें : Rare Surgery in Raipur : ब्रश करते समय फटी गर्दन की नस, मेकाहारा के डॉक्टरों ने कर दिखाया चमत्कार

कौन हैं सोफी शाइन

सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली एक प्रोफेशनल प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं। उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। फिलहाल वह अबू धाबी स्थित नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाली सोफी अपने स्टाइल और सादगी के लिए जानी जाती हैं। अब फैंस को बेसब्री से शिखर धवन शादी की तारीख (Shikhar Dhawan Second Marriage) और आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading