खेल

Semifinal LIVE Score Update : शमी के सत्ते के दम पर चौथी बार विश्व कप के फाइनल में भारत

India Vs New Zealand World Cup 2023 Semifinal LIVE Score Update : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज (15 नवंबर) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला है. टीम इंडिया ने इस बार वर्ल्ड कप में लगातार 9 मैच जीते हैं. वहीं टीम इंडिया इस सेमीफाइल से मैनचेस्टर में 2019 वर्ल्ड कप में कीवी टीम से मिली हार का बदला लेना भी चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड ने 2021 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी भारत को हराया था. ये सारी बातें टीम इंडिया (Semifinal LIVE Score Update) के जेहन में होंगी. वैसे खास बात यह है कि यह वही वानखेड़े स्टेडियम है, जहां 2011 में भारत ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था. 

भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट फाइनल में पहुंची थी।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट 397 रन बनाए। विराट कोहली ने करियर की 50वीं वनडे सेंचुरी जमाते हुए 117 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई। डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए।

इस मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला एकदम सटीक साबित हुआ. भारतीय बल्लेबाजों का जहां मन हुआ, वहां उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुनाई की. भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर्स में बनाया 397/4 का स्कोर बनाया. 

भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा (47), शुभमन गिल ( 80) ने शुरुआती 8.2 ओवर्स में 71 रन जोड़ दिए. शुभमन गिल भी अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वो 79 के स्कोर पर र‍िटायर्ड हर्ट आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली (117) ने वनडे क्रिकेट इत‍िहास का 50 शतक जड़ा. इस तरह वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ख‍िलाड़ी बन गए. श्रेयस अय्यर (105)  ने भी तूफानी शतक जड़ा. न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज टिम साउदी रहे, ज‍िन्हें 3 सफलता मिली. हालांकि साउदी बहुत महंगे साब‍ित हुए, उन्होंने अपने 10 ओवर्स में 100 रन द‍िए. वहीं ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला. 

भारत ने इसके साथ ही किसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे बड़े स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 26 मार्च 2015 को भारत के ख‍िलाफ ही सेमीफाइनल में स‍िडनी में 328/7 (50) का स्कोर खड़ा किया था. 

रोहित शर्मा ने इस पारी में 4 छक्के जमा चुके हैं। उन्होंने तीसरा छक्का जमाते ही वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। रोहित के नाम वर्ल्ड कप में 51 छक्के हो गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (49 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित का यह तीसरा वर्ल्ड कप है। इससे पहले उन्होंने 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत को रिप्रजेंट किया है।

रोहित शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज हैं। वे इस सीजन में 28 छक्के जमा चुके हैं। रोहित ने पिछले मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल के 22 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है।

8वीं बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेल रही है टीम इंडिया
टीम इंडिया 8वीं और न्यूजीलैंड 9वीं बार वनडे वर्ल्ड कप (Semifinal LIVE Score Update) का सेमीफाइनल खेलेगी। दोनों टीमें टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में भी आमने-सामने होने जा रही हैं।

भारत ने सभी 9 मैच जीते
दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का इस वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने हर डिपार्टमेंट में खुद को साबित किया। लीग स्टेज में भारत सभी 9 मैच जीतकर टेबल टॉपर रहा। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को ही हराकर की थी।

ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड को भी मात दी। न्यूजीलैंड को टीम इंडिया ने धर्मशाला में 4 विकेट से हराया था। टीम ने 48वें ओवर में 6 विकेट खोकर 274 रन का टारगेट हासिल किया था।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button