Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़महासमुन्दCagewheel Tractor : डबल केजव्हील के साथ सड़क पर दौड़ रही थी...

Cagewheel Tractor : डबल केजव्हील के साथ सड़क पर दौड़ रही थी ट्रैक्टर, एसडीएम ने किया जब्त

MAHASAMUND NEWS : केजव्हील (Cagewheel Tractor) के साथ सड़क पर ट्रैक्टर चलाने पर परिवहन विभाग द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी केजव्हील के साथ ट्रैक्टर सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। झमाझम बारिश के बाद किसान इन दिनों खरीफ फसल की तैयारी में जुटे हुए है।

तैयारी के दौरान किसानों द्वारा खेती की जुताई के लिए ट्रैक्टरों का प्रयोग किया जाता है। खेत की गिली मिट्टी में ट्रैक्टर के पहिए को फंसने से बचाने के लिए जुताई के दौरान लोहे से बने केजव्हील (Cagewheel Tractor) का प्रयोग किया जाता है।

नियमों के मुताबिक इन केज व्हील को लगा कर ट्रैक्टर को सड़क में नहीं चलाया जा सकता। इन लोहे के केजव्हील के तेज गति से सड़क पर चलने से इनकी रगड़ से सड़क तो क्षतिग्रस्त होती ही है, साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।
राज्य शासन ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

अब इस पर एक्शन होना भी शुरू हो गया है। महासमुंद जिले के सरायपाली में तहसीलदार ने डबल केजव्हील के साथ सड़क पर दौड़ रहे ट्रैक्टर को जब्ती किया है।

जानकारी के मुताबिक, सरायपाली एसडीएम हेमंत नंदनवार के निर्देशानुसार अतिरिक्त तहसीलदार जुगल किशोर पटेल द्वारा सोमवार 7 अगस्त को ग्राम पोटापारा सरायपाली में रोड पर डबल केजव्हील (Cagewheel Tractor) लगाकर ट्रैक्टर चला रहे ट्रैक्टर पर कार्यवाही किया जाकर सुपुर्द किया गया।

आईशर ट्रैक्टर को ग्राम लम्बर से सिघोड़ा मुख्य मार्ग थाना सरायपाली में वाहन चालक रमेश सिहार द्वारा लगभग 300 मीटर तक चलाया गया था। सूचना प्राप्त होने पर मौके पर उपस्थित होकर वाहन मालिक भोजकुमार साव की उपस्थिति में ट्रैक्टर को जब्त कर प्रकरण के निराकरण होने तक सुरक्षार्थ थाना सरायपाली मे सुपुर्द किया गया।