SBI IMPS Charges 2026 : SBI से पैसा ट्रांसफर करना होगा महंगा! 15 फरवरी से ऑनलाइन IMPS पर लगेगा चार्ज

By admin
3 Min Read
SBI IMPS Charges 2026

Immediate Payment Service : देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के करोड़ों ग्राहकों (SBI IMPS Charges 2026) के लिए यह खबर अहम है। अब तक लगभग मुफ्त रहने वाली IMPS (Immediate Payment Service) के जरिए ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना महंगा होने जा रहा है। 15 फरवरी 2026 से SBI ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज लागू करने जा रहा है।

यह चार्ज उन ट्रांजैक्शन पर लगेगा, जिनका अमाउंट 25,000 रुपये से ज्यादा होगा। यानी YONO ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बड़ी रकम तुरंत ट्रांसफर करने वालों को अब अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।

(SBI IMPS Charges 2026) अब तक क्या था सिस्टम

अब तक SBI के ग्राहक (SBI IMPS Charges 2026)  ऑनलाइन IMPS के जरिए 5 लाख रुपये तक बिना किसी चार्ज के ट्रांसफर कर सकते थे। चाहे इंटरनेट बैंकिंग हो या YONO ऐप, किसी भी अमाउंट पर कोई फीस नहीं लगती थी। लेकिन नए नियम लागू होने के बाद यह सुविधा पूरी तरह फ्री नहीं रहेगी।  हालांकि, राहत की बात यह है कि ब्रांच से किए जाने वाले IMPS ट्रांजैक्शन के चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

किन ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज

SBI के नए नियमों के मुताबिक, 25,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक के ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन अब चार्जेबल होंगे

25,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक: 2 रुपये + GST

1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक: 6 रुपये + GST

2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक: 10 रुपये + GST

यानी अगर आप YONO या इंटरनेट बैंकिंग (SBI IMPS Charges 2026)  से 3 लाख रुपये ट्रांसफर करते हैं, तो आपको 10 रुपये + GST देना होगा। वहीं 25,000 रुपये तक के ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन अब भी फ्री रहेंगे, जिससे छोटी रकम भेजने वाले ग्राहकों को राहत मिलेगी।

ब्रांच से IMPS करने पर क्या बदलेगा

जो ग्राहक बैंक ब्रांच जाकर IMPS करते हैं, उनके लिए चार्ज पहले जैसा ही रहेगा—

1,000 रुपये तक: फ्री

1,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक: 4 रुपये + GST

1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक: 12 रुपये + GST

2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक: 20 रुपये + GST

मतलब साफ है कि ऑनलाइन IMPS अब भी ब्रांच से सस्ता रहेगा, लेकिन पूरी तरह मुफ्त नहीं होगा।

 (SBI IMPS Charges 2026)  किन खातों पर नहीं लगेगा IMPS चार्ज?

SBI ने कुछ खास खातों को इस चार्ज से छूट दी है। इनमें शामिल हैं—

सैलरी पैकेज अकाउंट (DSP, PMSP, CGSP, PSP, RSP आदि)

शौर्य फैमिली पेंशन अकाउंट

SBI रिश्ता (Family Savings Account)

CSP, SGSP, SUSP अकाउंट

अगर आपका खाता इन कैटेगरी में आता है, तो ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading