Sariya Katangpali Water logging : अधूरी नाली से भरा गांव, ग्रामीण बोले — मंत्री जी देखिए हाल, ओपी चौधरी जी आपने ही भूमिपूजन, अब….!

वित्त मंत्री ओपी चौधरी के भूमिपूजन के बाद तैयार हुई चंद्रपुर-सरिया सड़क ने विकास की उम्मीद जगाई, लेकिन अधूरी नाली निर्माण और बरसात में जलभराव ने ग्रामीणों को संकट में डाल दिया है। अब जवाबदेही तय करने की मांग हो रही है।

3 Min Read
Sariya Katangpali Water logging

गजानंद निषाद, Baramkela News : पिछले साल 17 अक्टूबर को वित्त मंत्री और क्षेत्रीय विधायक ओपी चौधरी ने (Sariya Katangpali Water logging) चंद्रपुर-सरिया-कंचनपुर मार्ग के निर्माण का भूमिपूजन किया था। भूमिपूजन कार्यक्रम में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सड़क निर्माण मानक गुणवत्ता के अनुरूप हो और कार्य समयसीमा में पूरा किया जाए।

सड़क तो नौ महीने में तैयार हो गई, लेकिन इसके साथ प्रस्तावित नाली निर्माण अधूरा रह गया। अब बरसात में कटंगपाली अ के पास घरों से पानी निकासी नहीं हो पा रही, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

13 करोड़ से अधिक लागत वाली इस परियोजना में लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार ने मिलकर सड़क तो बना दी, लेकिन मौहापाली चौक से आराधना मिनरल्स तक नाली निर्माण का लगभग आधा हिस्सा अधूरा छोड़ दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित नाली की कुल लंबाई 1600 मीटर थी, लेकिन मात्र 700 मीटर तक ही निर्माण हुआ और कार्य बीच में ही बंद कर दिया गया। नए सड़क की ऊंचाई बढ़ जाने से अब घर निचले स्तर पर आ गए हैं और बारिश का पानी (Sariya Katangpali Water logging) घरों में भरने लगा है।

विभागीय लापरवाही और ग्रामीणों की शिकायतें

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण में उपयोग की गई सामग्री मानक के अनुरूप नहीं थी। इस संबंध में तत्कालीन एसडीओ विग्नेश कुमार को शिकायत की गई, जिसके बाद सब इंजीनियर संजय देवांगन दो बार निरीक्षण पर आए।

बावजूद इसके कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया। अब नाली निर्माण को अधूरा छोड़कर ठेकेदार चला गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता जांच होनी चाहिए और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

ग्रामीणों की राय (Sariya Katangpali Water logging)

“लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से नाली निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया। बारिश में पानी घरों में घुस रहा है।”
– राजेश निराला, ग्रामीण, कटंगपाली अ

“सड़क और नाली दोनों में घटिया मटेरियल का उपयोग हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई जरूरी है।”
– बजरंग रात्रे, ग्रामीण, कटंगपाली अ

विभाग की प्रतिक्रिया (Sariya Katangpali Water logging)

“नाली निर्माण कार्य बरसात के बाद फिर शुरू किया जाएगा। निर्माण में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की गई है।”
– संजय देवांगन, सब इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading