खेल

Sarfaraz Khan : सरफराज खान ने इंग्लैंड पर चलाया उसी का ‘बैजबॉल अस्त्र’… पंड्या का रिकॉर्ड ध्वस्त

IND vs ENG 3rd Test : भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में गुरुवार (15 फरवरी) से खेला जा रहा है. इस मैच में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को डेब्यू का मौका मिला और इसमें उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को ही सबक सिखा दिया.

साथ ही इस मुकाबले में सरफराज खान ने वो कर दिखाया है, जिसकी इंग्लैंड टीम को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. दरअसल, सरफराज ने इंग्लैंड पर चलाया उसी का ‘बैजबॉल अस्त्र’ चलाया है. अपनी डेब्यू पारी में सरफराज ने बैजबॉल गेम खेलकर धांसू अंदाज में फिफ्टी जमाई.

सरफराज ने मुकाबले में शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाए रखा और 48 गेंदों पर तूफानी फिफ्टी जमा दी. इस पारी के दम पर उन्होंने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

दरअसल, इससे पहले हार्दिक पंड्या ने अपने डेब्यू टेस्ट में खेलते हुए 48 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी. तब वो डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय प्लेयर (दूसरे विश्व युद्ध के बाद) बने थे. उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी अब सरफराज ने भी कर ली है. पंड्या ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में गुरुवार (15 फरवरी) से खेला जा रहा है. मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 326 रन बना लिए हैं. इस दौरान 2 शतक और एक फिफ्टी लगी.

कप्तान रोहित शर्मा 131 रनों और रवींद्र जडेजा ने 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जडेजा अब दूसरे दिन भी मैदान में उतरेंगे. जबकि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने डेब्यू टेस्ट पारी में 66 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. इस दौरान एक छक्का और 9 चौके जमाए.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button