खेल

Sandeep Lamichhane : इंटरनेशनल क्रिकेटर रेप के मामले में दोषी, IPL भी खेला

Sandeep Lamichhane Rape Case : नेपाली क्रिकेट टीम के स्टार ख‍िलाड़ी और पूर्व कप्तान (Sandeep Lamichhane ) एक बार फ‍िर मुसीबत में फंस गए हैं. उनको काठमांडू की एक अदालत ने शुक्रवार को रेप के मामले में दोषी ठहराया. अब अगली सुनवाई में उनके ख‍िलाफ सजा का ऐलान होगा. 

नेपाल की अदालत ने जनवरी में संदीप (Sandeep Lamichhane ) को रिहा कर दिया था, उन्हें पिछले साल अगस्त में 17 साल की लड़की द्वारा काठमांडू के एक होटल के कमरे में रेप का आरोप लगाने के बाद गिरफ्तार किया गया था. 

23 साल के संदीप लाम‍िछाने (Sandeep Lamichhane ) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर है. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था.

‘काठमांडू पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार न्यायाधीश शिशिर राज ढकाल की एकल पीठ ने शुक्रवार को आदेश पारित किया. अंतिम सुनवाई रविवार को शुरू हुई थी. इसके बाद काठमांडू जिला अदालत ने शुक्रवार को संदीप को रेप मामले में दोषी ठहराया. रिपोर्ट में कहा गया कि अगली सुनवाई में इस क्रिकेटर की जेल की सजा तय होगी. 

संदीप फ‍िलहाल जमानत पर बाहर हैं. 12 जनवरी को पाटन उच्च न्यायालय ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था. इसके बाद वह कई जगह लीग क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे. ‘काठमांडू पोस्ट’ की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कोर्ट ने यह भी कहा क‍ि घटना के समय पीड़िता नाबालिग नहीं थी, जैसा कि पहले बताया गया था. 

शुक्रवार को जब संदीप को सुनाई गई तो वो बीरगंज में नेपाल प्रो क्लब चैंपियनशिप मैच में खेल रहे थे, जहां उन्होंने पारसा क्लब इलेवन को नेपाल आर्मी क्लब पर जीत दिलाई थी. संदीप ने मैच में तीन व‍िकेट झटके. 

पिछले साल सितंबर की शुरुआत में, तब नेपाल के कप्तान लामिछाने को इस मामले में काठमांडू में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAN) द्वारा निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद यह खबर आई कि लामिछाने के खिलाफ काठमांडू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. 

उस समय, लामिछाने सीपीएल 2022 में हिस्सा लेने के लिए जमैका तल्लावाह के साथ वेस्टइंडीज में थे. बाद में क्लब ने घोषणा की कि लामिछाने तत्काल प्रभाव से टूर्नामेंट छोड़ देंगे. अक्टूबर की शुरुआत में काठमांडू में हवाई अड्डे पर उतरते ही उन्हें हिरासत में लिया गया था. 

गिरफ्तार होने से कुछ समय पहले, लामिछाने ने फेसबुक पर लिखा था कि वह जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करेंगे और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. संदीप ने इस मामले को तब ‘साजिश और गलत आरोप’ करार दिया था. 

संदीप (Sandeep Lamichhane ) आईपीएल में भी खेल चुके हैं. जहां उनके नाम 9 मैचों में 13 विकेट हैं. आईपीएल में वो 2018 और 2019 सीजन में दिल्ली की टीम से खेलते हुए दिखे थे. इसके अलावा उन्होंने 52 टी20 इंटरनेशनल मैच में 98 विकेट ल‍िए हैं. 51 वनडे इंटरनेशनल में संदीप के नाम कुल 112 विकेट हैं.  

Recent Posts

Samit Dravid : मैदान पर धूम मचाएंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, भारतीय टीम में हुआ चयन

Samit Dravid India U19 : राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20…

7 days ago

Avneet Kaur : स्टाइलिश आउटफिट में अवनीत कौर का बोल्ड अंदाज, फैंस के छूटे पसीने

Avneet Kaur Latest Pics : छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अवनीत…

7 days ago

Malaika Arora Photos : 50 साल की मलाइका अरोड़ा ने बॉसी स्टाइल में अपनी ग्लैमर से छुड़ाए फैंस के पसीने

Malaika Arora Pics : मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Photos ) अक्सर ही अपनी फिटनेस और…

2 weeks ago

Ayushman Bharat : 5 लाख रुपए तक की मिलती है सुविधा, अब घर-घर सर्वे करने पहुंचेगी टीम

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड (Ayushman…

2 weeks ago

This website uses cookies.