Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमSAKTI SCHOOL VAN ACCIDENT : बच्चों से भरी स्कूल वैन नदी में...

SAKTI SCHOOL VAN ACCIDENT : बच्चों से भरी स्कूल वैन नदी में गिरी, गाड़ी में 18 बच्चे थे सवार, नहा रहे लोगों ने सुरक्षित निकाला

SAKTI News : छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। सक्ती जिले में बुधवार सुबह करीब 18 बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सोन नदी (SAKTI SCHOOL VAN ACCIDENT) में गिर गई। नदी में नहा रहे ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला, सभी बच्चे सुरक्षित हैं, इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, हसौद के हैप्पी पब्लिक स्कूल की वैन सुबह बच्चों को लेने के लिए गई थी। बच्चों को घर से स्कूल लाया जा रहा था। इसी दौरान स्कूली वैन पीसौद में सोन नदी के पास पहुंची, तो बेकाबू होकर नदी में गिर गई।

वैन का ड्राइवर हिरासत में ले लिया गया है। ड्राइवर का कहना है कि वैन का स्टीयरिंग फेल हो जाने की वजह से गाड़ी पुल से नदी में गिर गई। ड्राइवर और आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी सुरक्षित है. एक बच्चे को चोट आई है, जिसका इलाज किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

शार्टकट के चक्कर में हादसा (SAKTI SCHOOL VAN ACCIDENT)

इस गंभीर घटना में एक और बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जिस एनीकट से वैन ड्राइवर बच्चों को गाड़ी में लेकर गुजर रहा था वो काफी सकरा है जबकि स्कूल जाने का दूसरा रास्ता भी है. लेकिन शॉर्ट कट के चक्कर में वैन के ड्राइवर ने बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया.