बलरामपुर

Sagar Moti Foundation : सागर मोती फाउंडेशन ने 39 शिक्षकों को किया सम्मानित

Balrampur News : छत्तीसगढ़ बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज नगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में सागर मोती फाउंडेशन (Sagar Moti Foundation) के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख रमन अग्रवाल के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी ललित पटेल, सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राम अवतार नामदेव, नगर के वयोवृद्ध सेवानिवृत शिक्षक धनंजय पाठक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, पार्षद अशोक जयसवाल सहित अन्य अतिथियों के स्थिति में आयोजित किया गया। इस समारोह में 9 सेवानिवृत्ति और 30 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ललित पटेल ने सागर मोती फाउंडेशन (Sagar Moti Foundation) के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के विशाल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक समाज को सही राह देने का कार्य करते हैं। सेवानिवृत्ति अधीक्षण अभियंता राम अवतार नामदेव ने कहा की शिक्षक की बच्चों की प्रतिभा पहचान कर उन्हें तरासने का कार्य करते हैं जिस कारण बच्चे जाकर समाज में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी पहचान बनाते हैं।

पार्षद अशोक जायसवाल ने कहां की शिक्षकों का सामान हम सब का सम्मान है हम लोग आज जो कुछ भी हैं शिक्षकों के शिक्षा के कारण है। सागर मोती फाउंडेशन के प्रमुख रमन अग्रवाल ने कहा कि विगत कई वर्षों से फाउंडेशन के तत्वाधान में शिक्षक साथियों के सहयोग से शिक्षक सम्मान समारोह का विशाल आयोजन करना संभव हो पता है।

गुरु वह दीपक है जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। वर्ष भर हम लोगों के द्वारा विविध कार्यक्रक्र कराए जाते हैं परंतु शिक्षक सम्मान समारोह कराए जाने से दिल से खुशी होती है। आयोजन को सफल बनाने में विपिन पाठक, नरेश ठाकुर,लाल बिहारी चौबे, गिरीश तिवारी, संजय बर्मन विनीत गुप्ता, आनंद पाठक, प्रदीप चौबे,राजेश्वर कुशवाहा, ओम प्रकाश गुप्ता, रूप कुमार सिंह सहित अन्य लोग सक्रिय रहे।

शिक्षक के बांसुरी वादन ने बांधा समा : शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सूरज कुमार यादव जो एकलव्य विद्यालय में संगीत शिक्षक हैं के बांसुरी वादन में कार्यक्रम में समा बांध दिया। शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान नगर के विभिन्न निजी एवं शासकीय स्कूल के छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी जिसकी जमकर सराहना हुई एवं खुब तालियां बजी।

.इन शिक्षकों का हुआ सम्मान….. सेवानिवृत शिक्षक रामनारायण तिवारी, तुफैल अहमद, राम नारायण सूर्यवंशी, लालू प्रसाद यादव, हेमलता पाल शिवनारायण यादव, विश्वंभर सिंह जगन्नाथ सिंह, रामसेवक गुप्ता सम्मिलित रहे। शिक्षक सम्मान समारोह में देवराज सिंह, विकल्प गुप्ता,रमेश खरवार,शैलेश दुबे, कुंदन कुमार पांडे, नेमहंस मिंज, कुसुम बिना बैक, नंदलाल प्रजापति, उदय पटवा आश्रिता इक्का, जय मुकुट टोप्पो, शशि भूषण मेहता संजय कुमार बर्मन, विजय कुशवाहा, विनोद तिर्की अमृता तिर्की, संजू बर्मन, विजय कुमार यादव, राजकिशोर सोनी, अशोक मुनि, सोनी गुप्ता सुशील, दीपक कश्यप, अमित कुमार रंजन, खुशबू खातून दीपिका कश्यप, ललित रजक, आदर्श कुमार पांडे शहनाज प्रवीण, विवेक कुमार मेहता सम्मिलित रहे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button