खेल

Sa Vs Ind : सुस्त कप्तानी और औसत बल्लेबाज़ी… ऐसे ढेर हुई टीम इंडिया

IND vs SA Test : दक्षिण अफ्रीका (Sa Vs Ind) की सरजमीं पर पहले टेस्ट में टीम इंडिया की जो दुर्गति हुई है. इससे लगता है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार से अब तक नहीं उबर पायी है. अब पहले टेस्ट में टीम इंडिया की जो हालत हुई है उससे तो यही लगता है कि ये सीरीज़ वर्ल्ड कप हार के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है.

भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका (Sa Vs Ind) में कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है, इस बार उम्मीद थी कि ये कमाल यहां पर हो जाएगा. लेकिन सेंचुरियन टेस्ट का पहला दिन जब शुरू हुआ उसके बाद से ही सबकुछ बिखरता हुआ नज़र आने लगा. पहली पारी में सिर्फ केएल राहुल थे, जो अकेले लड़ाई लड़ रहे थे और दूसरी पारी में यहां विराट कोहली थे जिन्होंने ये लड़ाई लड़ी.

सेंचुरियन में यही हाल हुआ है और भारतीय टीम (Sa Vs Ind) को पारी से हार झेलनी पड़ी है. पहली पारी में 245 रन बनाने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में इससे भी बुरी हालत में रही और सिर्फ 131 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से इस मैच में हराया. यानी साउथ अफ्रीका ने एक पारी में ही 408 जैसा बड़ा स्कोर बनाया और वही टीम इंडिया के लिए काफी रहा.

ओपनर्स ने किया निराश : पहले बल्लेबाज़ी मिलने के बाद उम्मीद थी कि टीम इंडिया पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाएगी, लेकिन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने दोनों ही पारियों में फेल साबित हुई. रोहित शर्मा दोनों पारियों में सिर्फ 5, 0 रन बना पाए जबकि यशस्वी जायसवाल 17, 5 रन बना पाए. रोहित शर्मा पिछले अफ्रीकी दौरे पर नहीं थे, साथ ही यशस्वी के लिए ये एक तरह की पहली बड़ी चुनौती थी यही टीम इंडिया के लिए नुकसानदायक साबित हुआ.

कमज़ोर गेंदबाज़ी ने खोली पोल : पिछले 4-5 साल में भारतीय टीम की पहचान टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन फास्ट बॉलिंग यूनिट की रही है. लेकिन इस मैच में ये जादू पूरी तरह से फेल साबित हुआ, सिर्फ जसप्रीत बुमराह के 4 विकेट के अलावा कोई और बॉलर कमाल नहीं कर पाया. तीसरे और चौथे पेसर के तौर पर खेल रहे शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैदान पर ऐसे रन लुटवाए जैसे किसी टेस्ट नहीं बल्कि वनडे मैच में बॉलिंग चल रही हो. साफ है कि टीम इंडिया ने यहां पर शमी-सिराज-बुमराह की तिकड़ी और आक्रामक गेंदबाज़ी को मिस किया.

औसत कप्तानी ने डुबोई लुटिया : वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार मैदान पर लौट रहे कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में पूरी तरह आउट ऑफ टच दिखे. ना उन्होंने बल्लेबाज़ी में कोई कमाल किया और ना ही कप्तानी में कुछ शानदार कर पाए. मैदान पर कई बॉलिंग चेंज और फैसले ऐसे हुए, जिनकी वजह से भारतीय टीम दबाव में दिखी थी. पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने भी मैच के दौरान रोहित की कप्तानी की आलोचना की थी, उन्होंने कहा था कि तीसरे दिन टीम इंडिया पूरी तरह से बिना प्लान के मैदान पर उतरी दिख रही थी.

Recent Posts

Samit Dravid : मैदान पर धूम मचाएंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, भारतीय टीम में हुआ चयन

Samit Dravid India U19 : राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20…

7 days ago

Avneet Kaur : स्टाइलिश आउटफिट में अवनीत कौर का बोल्ड अंदाज, फैंस के छूटे पसीने

Avneet Kaur Latest Pics : छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अवनीत…

7 days ago

Malaika Arora Photos : 50 साल की मलाइका अरोड़ा ने बॉसी स्टाइल में अपनी ग्लैमर से छुड़ाए फैंस के पसीने

Malaika Arora Pics : मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Photos ) अक्सर ही अपनी फिटनेस और…

2 weeks ago

Ayushman Bharat : 5 लाख रुपए तक की मिलती है सुविधा, अब घर-घर सर्वे करने पहुंचेगी टीम

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड (Ayushman…

2 weeks ago

This website uses cookies.