Friday, November 22, 2024
HomeखेलRohit Sharma : 'हिटमैन' रोहित ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ये...

Rohit Sharma : ‘हिटमैन’ रोहित ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

Rohit Sharma completed 500 sixes in T20 cricket : मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टी20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है. रोहित टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले भारत और एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

हिटमैन ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 29वें मैच में यह कीर्तिमान स्थापित किया. चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले रोहित को टी20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरे करने के लिए तीन छ्क्कों की दरकार थी.

आईपीएल 2024 में रोहित ने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 30 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के के सहारे अपनी फिफ्टी पूरी की. अर्धशतक पूरा करने के बाद रोहित ने 11वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर टी20 क्रिकेट में अपने 500 छक्के पूरे किए.

रोहित (ROHIT SHARMA) ने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के 11वें ओवर के दौरान रविंद्र जडेजा के ओवर में दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर टी20 क्रिकेट में अपने 500 छक्के पूरे किए. रोहित शर्मा ने 432 मैचों की 419 पारियों में यह कारनामा किया. वह अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारत और एशिया के पहले तथा दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित ने टी20 क्रिकेट में अपने 500 छक्कों में से 270 छक्के आईपीएल में लगाए हैं, जोकि टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे ज्यादा छक्के हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित के अब 600 छक्के हो गए हैं. टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 1056 छक्कों के साथ क्रिस गेल शीर्ष पर हैं. उनके बाद कीरोन पोलार्ड (860), आंद्रे रसेल (678) और कॉलिन मुनरो (548) हैं.

टी20 क्रिकेट में 500 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

1056 – क्रिस गेल

860 – कीरोन पोलार्ड

678 – आंद्रे रसेल

548 – कॉलिन मुनरो

500 – रोहित शर्मा.