Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पीडब्ल्यूडी के अफसरों और एक ठेकेदार की मनमानी जारी है। दरअसल, शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन डामरीकृत रिंग रोड (Ring Road) को उखाड़ दिया गया। जिससे श्रद्धालुओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। रोड इतनी खराब भी नहीं थी कि तत्काल इसे उखाड़ कर मरम्मत शुरू किया जाए। इस काम को विभाग द्वारा नवरात्रि के बाद भी कराया जा सकता था।
लोक निर्माण विभाग द्वारा रिंग रोड (Ring Road) का निर्माण करीब 9 करोड रुपए लागत से डामरीकरण कराया जा रहा है जिसके लिए शनिवार 21 अक्टूबर को डामरीकृत सड़क को उखाड़ जा रहा था। शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन सड़क को उखाड़े जाने से आने जाने वाले सैकड़ो श्रद्धालुओं को काफ ी असुविधा हो रही थी। लोगों का कहना था कि विभाग चाहता तो दशहरा के बाद भी काम करा सकता था। परंतु दशहरा में सड़क को उखड़वाने की हड़बड़ी पर विभाग के मंसूबों पर उंगली उठ रही।
रिंग रोड (Ring Road) के मरम्मत के नाम पर प्रत्येक वर्ष लोक निर्माण विभाग के द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जा रहे। मरम्मत के तीन माह के बाद भी सड़क की स्थिति जर्जर हो जाती है। दरअसल, मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है। फिर एक बार इस पर 9 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे।
शहर में पहले से ही कई सड़कें खुदी हुई है। इनका मरम्मत पूरा नहीं हुआ है। दूसरी तरफ शहर के व्यस्तम सड़कों में से एक रिंग रोड को उखाड़ दिया गया। पूर्व में खोदे गए गड्ढ़्े से नगरवासी परेशान थे। अब रिंग रोड शहरवासियों की परेशानी बढ़ाएगी।