MANENDRAGARH News : केंद्रीय राज्य मंत्री व भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह (Renuka Singh Bjp) को एक बार फिर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस दिया। रेणुका सिंह को 10 दिनों में यह तीसरा नोटिस मिला है। रेणुका सिंह ने बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार कर रही थी। भारतीय जनता पार्टी ने भरतपुर सोनहत विधानसभा से रेणुका सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 18 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मंटोलिया, ग्राम पंचायत धोवाताल, ग्राम पंचायत भवरखोह, ग्राम पंचायत चुटकी ग्राम पंचायत खेतौली, ग्राम पंचायत बहरासी, ग्रमा पंचायत जनकपुर, ग्राम पंचायत खादाखोह में प्रचार-प्रसार किया गया था। जिसकी पुष्ट शिकायत रिर्टनिंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर – सोनहत द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित प्रतिवेदन के साथ की थी। जिला निवार्चन अधिकारी ने प्रत्याशी को 03 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।
रेणुका सिंह (Renuka Singh Bjp) या भाजपा ने प्रचार-प्रसार के लिए पहले से अनुमति नहीं ली थी। इस कारण रेणुका सिंह को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनेंद्रगढ़ नरेंद्र कुमार दुग्गा ने प्रत्याशी को नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब पेश करने को कहा है।
रेणुका सिंह (Renuka Singh Bjp) को इससे पहले आचार संहिता के उल्लंघन के 2 नोटिस जारी हो चुके हैं। रेणुका सिंह ने बिना अनुमति लिए नवरात्र के पहले दिन जिला कोरिया के सोनहत क्षेत्र में प्रचार, नुक्कड़ सभा और रैली की थी। वहीं मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के कोटाडोल में आयोजित भाजपा की आम सभा में भड़काऊ भाषण देने के लिए दूसरा नोटिस जारी किया था। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर उन्हें यह तीसरा नोटिस मिला है।