Friday, November 22, 2024
HomeखेलRCB vs PBKS  : कार्तिक और लोमरोर का धमाका, रोमांचक मुकाबले में...

RCB vs PBKS  : कार्तिक और लोमरोर का धमाका, रोमांचक मुकाबले में चार विकेट के जीती आरसीबी

Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का छठवां मुकाबला आज खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS ) की टीमें इस मुकाबले में आमने-सामने थीं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी की टीम 4 विकटों से जीत दर्ज की। आरसीबी की इस जीत में विराट कोहली (77 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जिन्होंने पहली ही गेंद से आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली।

विराट कोहली के पवेलियन लौटने के बाद अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 28 रन) और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर (नाबाद 17 रन) ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के जबड़ों से जीत छीनकर आरसीबी की छोली में डाल दी। इसके साथ ही आरसीबी ने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार के बाद सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS ) की शुरुआत खराब रही। ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (8 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बाद कप्तान शिखर धवन (45 रन) और प्रभसिमरन सिंह (25 रन) की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने एक के बाद एक दोनों ही बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इस बीच लियम लिविंगस्टोन (17 रन) भी छोटी-सी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। एक के बाद एक तीन अहम बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद सैम करन (23 रन) और जितेश शर्मा (27 रन) की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पंजाब किंग्स के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया।

लेकिन अंतिम ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों ही सेट बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि, इन बड़े झटकों के बावजूद युवा बल्लेबाज शशांक सिंह (नाबाद 21 रन) ने आक्रमक पारी खेलते हुए पंजाब किंग्स के स्कोर को 176 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया। आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयIndian Premier League 2024ल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs PBKS )की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (3 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कैमरन ग्रीन (3 रन) भी कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन जहां एक तरफ से अन्य बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे।

वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। लेकिन हरप्रीत ब्रार ने एक के बाद एक रजत पाटिदार (18 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (3 रन) को पवेलियन भेजकर पंजाब की मुकाबले में वापसी कराई।

इस दोहरे झटके के बावजूद विराट कोहली ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी जारी रखी। लेकिन हर्षल पटेल ने विराट कोहली (77 रन) को पवेलियन भेजकर मुकाबले का रूख बदल दिया। जबकि अनुज रावत (11 रन) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 28 रन) और इम्पैक्ट प्लेयर महिपाल लोमरोर (नाबाद 18 रन) की जोड़ी ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को एक रोमांचक जीत दिलाई।