Friday, November 22, 2024
HomeखेलRanchi Test : पहले दिन का खेल खत्म, 31वां शतक लगाकर नाबाद...

Ranchi Test : पहले दिन का खेल खत्म, 31वां शतक लगाकर नाबाद लौटे रूट

India vs England 4st Test : रांची टेस्ट (Ranchi Test) में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए। जो रूट 31वां टेस्ट शतक लगाकर ओली रोबिनसन के साथ नॉटआउट लौटे। उन्होंने 106 रन बनाए। भारत से डेब्यू मैच खेल रहे आकाश दीप ने 3 विकेट लिए। 2 सफलताएं मोहम्मद सिराज को मिलीं, वहीं रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।

इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने 19 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 342 मैच में यह अचीवमेंट हासिल की। रूट से पहले विराट कोहली 399, सचिन तेंदुलकर 432, ब्रायन लारा 433, रिकी पोंटिंग 444, जैक कैलिस 458 और एबी डिविलियर्स 463 पारियों में 19 हजार इंटरनेशनल रन तक पहुंचे थे।

जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 10वां शतक लगाया। इसी के साथ वह टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बैटर भी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत के खिलाफ 9 टेस्ट शतक लगाए हैं।

रांची टेस्ट की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जैक क्रॉली और बेन डकेट की ओपनिंग जोड़ी ने इंग्लिश टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। लेकिन अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे तेज गेंदबाज आकाश दीप ने एक के बाद एक डकेट (11 रन), पोप (0 रन) और क्रॉली (42 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।

इसके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की अनुभवी जोड़ी ने टीम की पारी संभाली। लेकिन लंच से पहले आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक के बाद एक बेयरस्टो (38 रन) और कप्तान बेन स्टोक्स (3 रन) को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर आधी इंग्लैंड टीम को पवेलियन भेज दिया।

पहले ही सेशन में आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद इस पूरी सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने कमान संभाली। पूर्व कप्तान ने विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स के साथ मिलकर छठवें विकेट के लिए 113 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई।

लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने कमबैक स्पेल में धारदार गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक बेन फोक्स (47 रन) और टॉम हार्टली (13 रन) को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया। हालांकि, इस दोहरे झटके के बावजूद जो रूट ने एक छोर को संभाले रखा। उन्होंने दिन के अंत में ओली रॉबिन्सन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम स्कोर को तीन सौ रनों के पार पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक भी लगाया। दिन खत्म होने तक जो रूट (106 रन) और ओली रॉबिन्सन (31 रन) क्रीज पर बने हुए हैं।

क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में भारत और इंग्लैंड की रायवलरी दशकों पुरानी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 134 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 51 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। जबकि भारतीय टीम को केवल 33 टेस्ट मैचों में ही जीत मिली है। हालांकि, भारतीय सरजमीं पर यह आंकड़े उल्टे हैं क्योंकि भारत में खेले गए 67 में से 24 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। जबकि इंग्लैंड को केवल 15 टेस्ट मैचों में जीत मिली है।