Thursday, November 21, 2024
HomeखेलRanchi Test 2nd Day : रांची टेस्ट के दूसरे दिन बैकफुट पर...

Ranchi Test 2nd Day : रांची टेस्ट के दूसरे दिन बैकफुट पर भारतीय टीम, अंग्रेजों ने कसा शिकंजा

India vs England 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसका चौथा मुकाबला रांची (Ranchi Test 2nd Day) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारतीय टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया है।

मुकाबले के दूसरे दिन (Ranchi Test 2nd Day) इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। इसकी बदौलत अपनी पहली पारी में 353 रन बनाने के बाद इंग्लिश टीम ने दिन खत्म होने तक महज 219 रनों पर भारतीय टीम के सात बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड की पहली के स्कोर से 134 रन पीछे है।

टीम इंडिया ने शनिवार को स्टंप्स तक पहली पारी में 7 विकेट पर 219 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन पर नाबाद लौटे। यशस्वी जायसवाल ने (73) अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड की तरफ से स्पिनर शोएब बशीर सबसे ज्यादा चार विकेट ले चुके हैं। 

मुकाबले के पहले दिन (Ranchi Test 2nd Day) इंग्लैंड की हालत बेहद ही खराब थी। लेकिन पूर्व कप्तान जो रूट ने धमाकेदार शतक लगाकर टीम की वापसी कराई थी। पहले दिन के अंत तक इंग्लैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए थे। मुकाबले के दूसरे दिन की शुरुआत मेहमान टीम ने बहुत की जबरदस्त रही।

ओली रॉबिन्सन (58 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम साढ़े तीन सौ रनों के करीब पहुंच गई। लेकिन रवींद्र जडेजा ने महज दस गेंदों के भीतर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की पारी समेट दी। जो रूट की नाबाद 122 रनों की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 353 रनों का अच्छा टोटल हासिल किया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार और आकाश दीप ने तीन विकेट चटकाए।