Friday, November 22, 2024
HomeराजनीतिRajya Sabha Voting : राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

Rajya Sabha Voting : राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

Rajya Sabha Elections News : राज्यसभा चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही गहमा-गहमी के बीच आज 3 राज्यों की 15 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक तीन राज्यों में राज्यसभा प्रत्याशियों के लिए मतदान (Rajya Sabha Voting) हो रहा है।

यूपी की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर वोटिंग हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग का सस्पेंस है। यूपी में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों को लेकर संशय है। वोटिंग (Rajya Sabha Voting ) शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, जबकि रात तक नतीजे आने की उम्मीद है।

बता दें 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं। इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकले।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकले।

उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर चुनाव हैं। तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग की आशंका है। वजह है- 15 सीटों पर 18 कैंडिडेट मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों पर सस्पेंस है। 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं, जिनमें से 12 राज्यों की 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां एक-एक सीट पर पेंच फंसता नजर आ रहा है। यूपी की 10 सीटों के लिए 11 तो कर्नाटक की 4 सीटों के लिए 5 उम्मीदवार हैं। हिमाचल की 1 सीट पर भी 2 उम्मीदवार हैं, लेकिन यहां कांग्रेस के पास संख्याबल है। ऐसे में यहां मुकाबला कड़ा होने की बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है।

सपा ने वोटिंग से पहले कल यानी 26 फरवरी की शाम सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी। विधायकों के लिए डिनर आयोजित किया था, लेकिन 8 विधायक बैठक और डिनर में शामिल नहीं हुए। इनमें चायल विधायक पूजा पाल, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, अमेठी विधायक महाराजी देवी, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय, सिराथू विधायक पल्लवी पटेल और अंबेडकरनगर विधायक राकेश पांडेय शामिल हैं।