Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजRainfall Alert : गाज गिरने से 26 मवेशी की मौत, आज इन...

Rainfall Alert : गाज गिरने से 26 मवेशी की मौत, आज इन जिलों में बारिश के आसार

Chhattisgarh Weather IMD Rainfall Alert : नौतपा खत्म होने के बावजूद पारा तो नीचे गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। अब दुर्ग जिले में एक युवक की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में मौत का आंकड़ा 24 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा बिलासपुर में 10 लोगों ने गर्मी और लू से दम तोड़ा है। बिलासपुर सहित 5 जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट (Rainfall Alert : गाज गिरने से 26 मवेशी की मौत, आज इन जिलों में बारिश के आसार) जारी किया गया है।

वहीं सुकमा में सोमवार दोपहर तेज आंधी और बारिश के साथ मौसम ने करवट ली। इसके चलते लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है। कोंटा ब्लॉक के पोलमपल्ली में आकाशीय बिजली गिरने से 26 मवेशियों की भी जान चली गई। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश की संभावना है।

अगले 5 दिन बस्तर संभाग में अंधड़ चलने और हल्की बारिश के आसार हैं। इससे पहले रविवार को तिल्दा 45.5 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा।

मौसम विभाग ने आज बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम जिले में गर्मी और हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन बस्तर संभाग के जिलों में अंधड़ चलने और हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, रायगढ़, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में हल्की बारिश के आसार हैं।

प्रदेश में पश्चिम भारत से गर्म हवा आ रही है। तेज गर्मी के कारण स्थानीय प्रभाव से कहीं-कहीं कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे बारिश के हालात भी बनने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन राज्य के कई हिस्सों में बादल और बारिश के हालात रहेंगे। कुछ जगह बौछारें भी पड़ेंगी।