रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार का हाईस्कूल मैदान आज सैकड़ों युवाओं के सपनों के साकार होने का साक्षी बना। यहां जिला प्रशासन के द्वारा वृहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले से 710 युवा आज उद्योगों से ऑफर लेटर लेकर अपने घर लौटे है। तमनार में आयोजित रोजगार मेले में 54 उद्योग, 1231 वेकेंसी लेकर पहुंचे थे। जिसके लिए 2640 युवाओं ने आवेदन किया। शेष रिक्तियों के लिए प्रक्रिया अगले चरणों में बढ़ायी गयी है। जिसे अगले दो दिनों में पूरी कर ली जाएगी। ऑफर लेटर प्राप्त करने वाले युवाओं ने इस आयोजन के लिए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा व पूरे जिला प्रशासन का आभार जताते हुए इसे एक सराहनीय पहल बताया।
अगले चरण की प्रक्रिया शुरू, जल्द भरे जायेंगे पद : मेले में तकनीकी तथा गैर तकनीकी दोनों पदों पर भॢतयां की गई। मेले में जिले के विभिन्न उद्योगों के कई टेक्निकल पद जैसे मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, शिफ्ट इंचार्ज, फिटर, वेल्डर, मेल्टर, इलेक्ट्रीशियन, लैब असिस्टेंट, केमिस्ट, मशीन ऑपरेटर्स के साथ ही गैर तकनीकी पद जैसे सेल्स एक्जीक्यूटिव, ब्रांच रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव, कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव जैसे पदों पर भी भर्ती ली गई। जिसमें गैर तकनीकी पदों पर पेटीएम, एयरटेल, एसबीआई लाईफ तथा तकनीकी पदों पर जिंदल, एमएसपी जैसे उद्योगों ने भर्ती की। शेष वेकेंसी पर आवेदन लेकर भर्ती की प्रक्रिया अगले चरण में बढ़ायी गयी है। इन पदों पर भी शीघ्र भर्ती कर ली जाएगी।