रायगढ़। छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होना है और इस चुनाव की तैयारी को लेकर अभी से ही सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। विधानसभा टिकट पाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में दावेदार सक्रिय नजर आ रहे हैं और अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जमकर दौरा भी कर रहे हैं। इसके साथ ही गांवों में आयोजित हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में शिरकत कर रहे। आगामी चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी से विधायक की दावेदारी के लिए बड़ी संख्या में नेता सामने आ रहे हैं और इस बार के चुनाव में टिकट पाने के लिए पूरी तरह से अपने पार्टी के आलाकमान के सम्पर्क में तो बने ही हुए हैं। साथ ही काफ ी सक्रिय भी नजर आ रहे हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस से एक नाम शंकर अग्रवाल का भी शामिल हैं। वे गांवों में लगातार जनसंपर्क व हर छोटे बड़े कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी जमीन मजबूत बनाने में लगे हैं। इन दिनों रायगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार नाम यज्ञ का अनुष्ठानों का दौर चल रहा है रायगढ़ पूर्वांचल के अंतिम छोर के गांव कोयलांगा और पुसौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठानी में हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के नेता समाजसेवी व छत्तीसगढ़ कीर्तन महासम्मेलन के संयोजक शंकरलाल अग्रवाल ग्रामीणों के आग्रह पर हरिनाम संकीर्तन में शामिल होने पहुंचे थे। समाजसेवी कांग्रेसी नेता के ग्राम प्रवेश पर कोयलंगा और कठानी के उत्साहित ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है। रविवार 2 अप्रैल को ग्राम पंचायत कोयलंगा में नगर भ्रमण के दौरान कोयलंगा के वरिष्ठ नागरिक एवं ग्रामीण उनके साथ रहे तथा नगर कीर्तन में शामिल कीर्तन मंडली के कलाकारों से शंकर लाल अग्रवाल ने मुलाकात की है। जिसके बाद देर शाम कांग्रेस नेता शंकर लाल अग्रवाल अपने काफि ले के साथ पुसौर क्षेत्र के कठानी पहुंचे जहां उन्होंने पहले जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद 24 प्रहरी अखंड नाम यज्ञ में शामिल होकर ग्रामीणों की सुख समद्धि के लिए कामना की है। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि ग्रामीणों और छोटे बड़े कार्य में अपनी सहभागिता निभाएंगे । शंकरलाल ने यह भी बताया कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से गांव में धार्मिक वातावरण निर्मित होने के साथ-साथ लोगों में एकता और भाईचारे का संदेश भी जाता है इसीलिए सभी गांव में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन निश्चित ही होना चाहिए। वहीं समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल सोमवार को सरिया पहुंचे सरिया में महिला समूह द्वारा आयोजित अखंड नाम यज्ञ में शामिल होकर सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के महिलाओं द्वारा आयोजित इस पुनीत कार्य के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।