Quinton de Kock World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में भले ही लोग रोहित और विराट कोहली की बल्लेबाजी के दीवाने हो रखे हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने अपने बल्ले की धमक से इन दिग्गजों को सीधी टक्कर दे दी है. बात हो रही है क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) की जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में मानों शतकों की लाइन लगाने की ठान ली है. क्विंटन डिकॉक ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ शानदार सेंचुरी जड़ी. बता दें ये इस वर्ल्ड कप में डिकॉक की ये तीसरी सेंचुरी है.
डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाया था. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी जड़कर साउथ अफ्रीका को गजब की जीत दिलाई और अब बांग्लादेश के गेंदबाजों पर डिकॉक ने कहर बरपाया है. डिकॉक ने वर्ल्ड कप में तीसरा शतक जड़ते ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. उन्होंने सचिन और विराट जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया.
बता दें क्विंटन डिकॉक पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक वर्ल्ड कप में 3 शतक लगा दिए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम था जिन्होंने 2011 में 2 शतक लगाए थे. वैसे एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है.
डिकॉक ने वनडे में अपना 20वां शतक लगाया और ये कारनामा उन्होंने महज 150 पारियों में कर दिखाया. वो वनडे में सबसे तेजी से 20 शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. सचिन ने 20 वनडे शतक लगाने के लिए 197 मैच खेले थे. मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. डिकॉक ने विराट के 354 रनों के आंकड़े को पार कर लिया.
बेहद दुखद बात ये है कि इतनी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे डिकॉक का वनडे करियर सिर्फ 6 मैचों के बाद खत्म हो जाएगा. बता दें बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद डिकॉक ज्यादा से ज्यादा 6 वनडे और खेलेंगे. अगर साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल तक पहुंचेगी तो वो डिकॉक के वनडे करियर का आखिरी मैच रहेगा. डिकॉक ने वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो वर्ल्ड कप के बाद सिर्फ टी20 क्रिकेट ही खेलेंगे. वो टेस्ट क्रिकेट तो पहले ही छोड़ चुके हैं.