बरमकेला। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलांतर्गत जनपद पंचायत बरमकेला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत निर्माणाधीन मकानों के लिए योजना के तहत किस्त की राशि का आस लगाये हितग्राहियों के लिए सरकार ने राशि जारी कर दी है। जिसमे बरमकेला ब्लॉक मे 2016 से 2020 तक कुल 11611 आवास स्वीकृत हुए हैं जिनमे से दस हजार आठ आवास पूर्ण हो चुके हैं, तथा सोलह सौ तीन आवास अधूरे हैं। शासन ने बरमकेला क्षेत्र में अक्टूवर 2022 से आज तक 1638 मकानों के लिए दूसरी और तीसरी किस्त के रूप में राशि जारी की है। पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों के लिए हितग्राहियों को राशि न मिलने से आवास निर्माण कार्य पूरा न होने की चिंता सता रही थी, वहीं उन्हें निर्माण के लिए उधार में लिए हुए रकम को चुकाने का भी डर सता रहा था। पर इस बीच शासन ने हितग्राहियों को आवास पूर्ण करने के लिए राशि जारी कर बड़ी राहत दी है। ज्ञात हो कि बरमकेला में योजना की दूसरी और तीसरी किस्त न मिलने से हितग्राहियों के आवास अधूरे थे। शेष भुगतान के लिए जनपद पंचायत बरमकेला के अधिकारियों के पास जाकर चक्कर काट रहे थे। ऐसे में जिला व प्रदेश स्तरीय भी मांग की जा रही थी। जो अब शासन से मिली राशि के बाद जल्द ही आवास निर्माण कार्य पूरे हो जायेंगे। जनपद पंचायत बरमकेला में आवास योजना के शाखा प्रभारी मधुसूदन षड़ंगी ने बताया कि 2016 से 2020 तक प्रथम किश्त ग्यारह हजार छे सौ ग्यारह द्वितीय किश्त ग्यारह हजार दो सौ एकहत्तर तृतीय किश्त दस हजार छे सौ तिरासी, एवं चतुर्थ किश्त तीन हजार छे सौ बियासी लोगों को राशि जारी हो चुकी है तथा कुछ हितग्राहियों को राशि का आबंटन करने की कार्यवाही प्रगतिशील है, जैसे-जैसे आवास निर्माण की स्थिति आगे बढ़ती जाएगी हितग्राहियों को नियमानुसार भुगतान किया जायेगा।
भाजपाइयों ने किया था घेराव : पिछले माह पीएम आवास योजना की राशि नहीं मिलने की स्थिति में लेन्धरा क्षेत्र के भाजपाइयों ने योजना के हितग्राहियों को साथ में लेकर जनपद पंचायत बरमकेला का आवास शाखा का घेराव कर हंगामा किया गया था। इस दौरान खूब किरकिरी हुई थी। इस वजह से पहली बार जनपद पंचायत बरमकेला की ओर से प्रेस नोट जारी किया गया है और रुके हुए राशि की जानकारी दी जा रही है।