Theatre Fire Incident : साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म (Prabhas The Raja Saab) को लेकर फैंस का जुनून एक बार फिर चर्चा में है। 9 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म द राजा साब को देखने पहुंचे फैंस ने ओडिशा के एक थिएटर में ऐसा जश्न मनाया कि हालात बेकाबू हो गए। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर के अंदर आग लग गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रभास की एंट्री सीन के दौरान फैंस ने थिएटर के अंदर आरती की थाली सजाकर पूजा शुरू कर दी। साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas The Raja Saab) के प्रति दीवानगी इस कदर थी कि स्क्रीन के सामने दीपक जलाए गए और पटाखे भी फोड़े गए। इसी दौरान चिंगारी फैलने से थिएटर के भीतर आग लग गई।
आग लगते ही कुछ दर्शकों ने उसे बुझाने की कोशिश की, जबकि कई लोग घबराकर सीटों से उठकर बाहर की ओर भागने लगे। कुछ ही पलों में पूरे हॉल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। थिएटर स्टाफ की मदद से स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
इस पूरी घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas The Raja Saab) के फैंस का अति-उत्साह साफ नजर आ रहा है। प्रशासन की ओर से फिलहाल किसी कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
400 करोड़ में बनी है The Raja Saab
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो द राजा साब ने धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म ने पेड प्रिव्यू से करीब 9.15 करोड़ रुपये की कमाई की। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 53.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि दूसरे दिन 25.05 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई। लगभग 400 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी इस फिल्म से ट्रेड को बड़ी उम्मीदें हैं।
द राजा साब को (Prabhas The Raja Saab) में प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और बोमन ईरानी जैसे दमदार कलाकार भी अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं।




