यूटिलिटी डेस्क। आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास ढेर सारा पैसा हो, जिससे उसे अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए सोचना न पड़े। ऐसे में लोग अपनी कमाई में से खर्च करने के अलावा अपने भविष्य के लिए बचाते हैं। कोई बैंक में पैसे रखता है, तो कोई किसी तरह की स्कीम में निवेश कर देता है ताकि उसे बेहतर रिटर्न मिल सके। ऐसे में अगर आप भी कम पैसे निवेश करके अच्छे रिटर्न देने वाली किसी योजना की तलाश में हैं, तो आपकी तलाश पोस्ट ऑफिस की योजना पर आकर खत्म हो सकती है। पोस्ट ऑफिस में निवेश करने पर रिटर्न अच्छा मिल सकता है और ये लगभग पूरी तरह सुरक्षित होती है।
पढ़िए, इस स्कीम के बारे में : इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम यानी पीपीएफ है। सरकार ने छोटी जमाओं पर घोषित दरों के तहत पीपीएफ पर 7.10 फीसदी का ब्याज रेट घोषित किया था। हालंकि, समय-समय पर ये बदलता रहता है। पर ब्याज दरें नहीं घटती है। इस पीपीएफ स्कीम में आप एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं। वहीं, अधिकतम आप जितने चाहे उतने निवेश कर सकते हैं। पर इसमें आपको अधिकतम छूट डेढ़ लाख रुपये तक ही मिलती है। वहीं, आप अपने इस पीपीएफ खाते पर लोन भी ले सकते हैं।
अब जान लिजिए, कितना मिलेगा रिटर्न्स : इस स्कीम में निवेश करने का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का है, जिसे आप आगे 5 साल के लिए और बढ़ सकता है। अगर आप वर्तमान ब्याज दर के मुताबिक रोजाना इस स्कीम में 100 रुपये का निवेश करते हैं, तो 15 साल बाद आपको एकमुश्त 9 लाख 89 हजार 931 रुपए मिलेंगे और ये सारे पैसे टैक्स फ्री होंगे। यहां आप ये जरूर जान लें कि आपने 15 साल में 5 लाख 47 हजार 500 रुपये निवेश किया और आपको मिलेंगे 9 लाख 89 हजार 931 रुपये।
50 फीसदी पैसा विड्रा भी कर सकते हैं : स्कीम में 5 साल के लॉक-इन पीरियड के बाद एक वित्त वर्ष में एक बार आप इसमें से जमा राशि का 50 फीसदी तक पैसा निकाल सकते हैं। अकाउंट होल्ड के बीमार होने, खुद या बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए आप इसे निकाल सकते हैं। इस पर कुछ चार्ज कटता है।