सरकार की बचत योजनाएं आज भी आम निवेशकों (Post Office RD Scheme) के बीच भरोसे का सबसे मजबूत विकल्प बनी हुई हैं। इन्हीं में से एक पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट योजना है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत 10 साल के नाबालिग बच्चे का भी खाता खोला जा सकता है, हालांकि इसके लिए माता-पिता या अभिभावक का सहयोग जरूरी होता है। जैसे ही खाता धारक 18 वर्ष का होता है, वह नए केवाईसी और फ्रेश अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के साथ खुद अकाउंट को ऑपरेट कर सकता है।
पोस्ट ऑफिस की यह आरडी योजना (Post Office RD Scheme) 5 साल की मैच्योरिटी अवधि के साथ आती है। हालांकि, निवेशक चाहें तो मैच्योरिटी के बाद इसे अगले पांच साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। यह सुविधा लंबे समय तक नियमित बचत करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है।
प्री-मैच्योर क्लोजर और नॉमिनी को सुविधा
अगर किसी कारणवश निवेशक इस योजना (Post Office RD Scheme) को मैच्योरिटी से पहले बंद करना चाहता है, तो प्री-मैच्योर क्लोजर की सुविधा (Pre-Mature Closure Facility) भी दी जाती है। इसके तहत खाता खोलने के तीन साल बाद निवेशक अकाउंट बंद कर सकता है। वहीं, अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी राशि को क्लेम कर सकता है और चाहे तो खाते को आगे भी जारी रख सकता है।
जमा राशि पर लोन की सुविधा
सरकारी योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें सिर्फ सुरक्षित रिटर्न ही नहीं, बल्कि अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं। पोस्ट ऑफिस आरडी योजना (Post Office RD Scheme) में निवेशकों को लोन की सुविधा भी दी जाती है। खाता एक साल तक चालू रहने के बाद जमा राशि का 50 प्रतिशत तक लोन लिया जा सकता है। इस लोन पर केवल 2 प्रतिशत की दर से ब्याज लगाया जाता है। खाता देश के किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर खोला जा सकता है।
400 रुपये से 20 लाख रुपये का गणित
अब बात करते हैं उस गणित की, जो इस योजना को खास बनाता है। यदि कोई निवेशक प्रतिदिन 400 रुपये की बचत करता है, तो महीने में यह रकम 12 हजार रुपये हो जाती है। इस राशि को अगर पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर (Post Office RD Calculator) के अनुसार निवेश किया जाए, तो पांच साल बाद कुल फंड 8,56,388 रुपये बनता है।
यदि निवेशक इस निवेश (Post Office RD Scheme) को अगले पांच साल के लिए और बढ़ा देता है, तो कुल निवेश राशि 14.40 लाख रुपये हो जाती है, जबकि मैच्योरिटी पर मिलने वाला फंड 20,50,248 रुपये तक पहुंच जाता है। इसमें 6,10,248 रुपये सिर्फ ब्याज से होने वाली कमाई होती है।


