राजनीति

PM Modi Raigarh Visit : रायगढ़ में होगा PM मोदी का ग्रैंड वेलकम, तैयारियों में जुटे भाजपाई

Raigarh News : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी (BJP) का चुनावी अभियान तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Raigarh Visit) डेढ़ महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। इसी महीने 15 अगस्त के बाद 17 से 19 अगस्त के बीच पीएम मोदी की रायगढ़ (Raigarh) जिले में आमसभा होने वाली है।

इसको लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज हो गई है। रायगढ़ में पीएम मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे। इसलिए बीजेपी की टॉप लीडरशिप रायगढ़ में डेरा डाले हुए हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर जिला भाजपा से लेकर मंडल स्तर तक पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां चल रही है।

दरअसल, सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Raigarh Visit) ने रायपुर में आम सभा को संबोधित किया है। इसके बाद अब पीएम मोदी का करीब डेढ़ महीने के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे का प्लान बनाया गया है। इस बार बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले में पीएम मोदी की सभा होने वाली है।

रायगढ़ शहर से पांच से सात किलोमीटर दूर कोड़ातराई में पीएम मोदी की ये सभा होने वाली है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी के टॉप लीडर्स रायगढ़ में डेरा डाल चुके हैं और पीएम के रायगढ़ दौरे को लेकर खास बनाने की तैयारियों में जुटे हैं।

सरिया भाजपा मंडल की हुई बैठक : पीएम (PM Modi Raigarh Visit) के दौरे को लेकर मंडल स्तर पर भी भाजपा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी कड़ी में सरिया भाजपा मंडल की भीखमपुरा स्थित गौशाला परिसर में तैयारी बैठक कर रणनीति बनाई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में आम जनमानस को पीएम की सभा में कोड़ातराई ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। और इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने पर जोर दिया गया।

गांव-गांव में कराई जाएगी मुनादी : बैठक में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं महासमुंद जिला संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि पीएम मोदी का आगमन हमारे रायगढ़ विधानसभा के कोड़ातराई में हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम को सुनने के लिए प्रत्येक बूथ से कम से कम 100 लोगों की संख्या पहुंचे इसके लिए एक पिकअप में ध्वनि यंत्र लगाकर गांव-गांव गली-गली में प्रचार प्रसार के लिए निकाली जाएगी,ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी हो सके।

10 को कलेक्ट्रेट घेराव की बनाई रणनीति : सरिया मण्डल भाजपा की इस कार्यसमिति बैठक में शक्ति केन्द्रवार लाभार्थी सम्मेलन, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में भागीदारी, बीएलए 2 सम्मेलन के अलावा किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद के नाम पर मिट्टी कंकण बेचने का जो कुचक्र रचा गया है उसके विरोध में किसान मोर्चा के नेतृत्व में 10 अगस्त को होने वाली कलेक्टर मुख्यालय का घेराव आंदोलन सारंगढ़ में सहभागिता पर पार्टी ने मंथन किया और अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें इस हेतु अलग-अलग कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए। इस पर मौके भाजपा परिवार की ओर से महामंत्री चूड़ामणि पटेल को समवेत स्वर में करतल ध्वनि के साथ जन्मदिन की बधाई दी गई।


बैठक में इनकी रही उपस्थिति : इस बैठक (PM Modi Raigarh Visit) में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य जगन्नाथ पाणिग्राही, प्रभारी श्रीकांत सोमावार, जिला भाजपा महामंत्री व मण्डल प्रभारी अजय गोपाल यादव, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष व मण्डल सह प्रभारी अमित अग्रवाल, जिला भाजपा प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामचरण पटेल, मण्डल भाजपाध्यक्ष परदेशी प्रधान, सरिया मण्डल भाजपा महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जुगल अग्रवाल, दशरथ साहू, जयरतन पटेल, शुकदेव दुआन, देवानंद सामल, उपाध्यक्ष गजपति डनसेना, नलकुमार नायक, मण्डल मंत्री द्वय शशि डनसेना व मुरलीधर पटेल, भाजयुमो जिला मंत्री महेश बारिक, भाजयुमो महामंत्री सीताराम पटेल, उपाध्यक्ष पवन साहू व अजय पटेल समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Recent Posts

Namrata Malla : भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने बिकीनी पहनकर शावर लेते हुए पोस्ट किया सेक्सी वीडियो

Namrata Malla Video : भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा नम्रता मल्ला (Namrata Malla) सोशल मीडिया पर…

2 days ago

Sushmita Sen : सुष्मिता सेन ने अपने हार्ट अटैक को लेकर खोला ये बड़ा राज, बताया कैसे हुआ उनका दूसरा जन्म

Sushmita Sen On Her Heart Attack : पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita…

2 days ago

Surya Grahan 2024 : साल का दूसरा सूर्य ग्रहण इन 4 राशि वालों के जीवन में मचाएगा कोहराम

Surya Grahan : साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 (Surya Grahan 2024) को…

2 days ago

ITR Filing 2024 : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं, यहां जानिए पहला से लेकर आखिरी स्टेप

Income Tax Return :  इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक आ…

2 days ago

Rahul Dravid : राहुल द्रविड़ को IPL में कोचिंग के लिए ये 4 टीमें लगाएंगी पूरा जोर

Rahul Dravid coaching in IPL 2025 : भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में…

2 days ago

India Squad For Zimbabwe : टीम इंड‍िया के ज‍िम्बाब्वे दौरे के शुरुआती 2 मैचों के ल‍िए 3 बड़े बदलाव

India Squad For Zimbabwe T20 Series : भारतीय क्रिकेट टीम के ज‍िम्बाब्वे दौरे (India Squad…

2 days ago

This website uses cookies.