आम मुद्दे

Pm Kisan Yojana : कहीं आपने भी लिए हैं गलत तरीके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पैसे तो….. मुसीबत में पड़ जाएंगे आप!

PM Kisan Scheme : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों को आर्थिक तौर पर राहत देने का काम करती है. इसमें किसानों के खाते में हर 4 महीने में 2000 रुपये की धनराशि पात्र किसानों के खाते में भेजे जाते हैं. केंद्र सरकार यह भी तय कर रही कि किसी अपात्र के खाते में किसी भी हाल में किस्त न जाने पाए. वहीं, अब केंद्र सरकार 14 वीं किस्त भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि 14 वीं किस्त मई या जून में किसानों के खाते में आ सकती है. हालांकि किस्त कबतक ​पहुंचेगी. इसको लेकर अधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन यदि कोई व्यक्ति फर्जी तरीके से किस्त लेने की सोच रहा है तो उसे अलर्ट होने की जरूरत है.

 

लिस्ट से धीरे-धीरे साफ हो रहे किसान : 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 13 वीं किस्त भेजी जा चुकी है. किसान हर हाल मेें यह संतुष्ट करना चाहती है कि कोई भी अपात्र किसान योजना का लाभ न ले पाएं. इसके लिए किसानों का लैंड वेरिफिकेशन हो रहा है. किसानों के आधार कार्ड व बैंक डॉक्यूमेंट भी अपडेट किए जा रहे हैं. इसके अलावा जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है. उन्हें भी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि केंद्र सरकार 12 वीं और 13 वीं किस्त ​में लाखों अपात्र किसानों को लिस्ट से बाहर कर चुकी है. 

 

फर्जी तरीके से लेने वालों से होगी वसूली : काफी संख्या में किसान ऐसे सामने आए हैं, जोकि गलत डॉक्यूमेंट लगाकर योजना का लाभ ले रहे थे. केंद्र सरकार ने ऐसे फर्जी किसानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. सरकार ऐसे किसानों से रिकवरी तक कर रही है. वहीं, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि भविष्य में कोई किसान गलत तरीके से डॉक्यूमेंट लगाकर किस्त लेना चाहता है. जांच में किसान के फर्जी होने पर उससे रकम की रिकवरी की जाएगी. यदि इसमें कोई बड़ा फ्रॉड किए जाने की पुष्टि होती है तो और बड़ी कार्रवाई हो सकती है.  मतलब धोखाधड़ी के तहत सरकार 420 का केस भी दर्ज करा सकती है. इसलिए आप गलत तरीके से पैसे लेने की सोच रहे तो अपना इरादा बदल डालिए या गलत तरीके से ले चुके तो सरकार को पैसे रिटर्न कर दीजिए नहीं तो भविष्य में आपको काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है.

 

किसी समस्या के लिए यहां करें फोन : पीएम किसान सम्मान निधि पाने में किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो किसान भाई टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर या ईमेल कर भी मदद पा सकते हैं. किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button