रायपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों समेत देशभर के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी आई है. किसानों के बैंक अकाउंट में 13वीं किस्त के तौर पर आने वाले 2 हजार रुपये को लेकर कुछ दिनों से लगातार अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन अब साफ हो गया है कि पैसा 27 फरवरी को जारी किए जाएंगे. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त 27 फरवरी को जारी करेंगे. मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करदंलाजे ने कहा है कि 27 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक में पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी करेंगे. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह कर्नाटक के शिवमोगा का दौरा करेंगे.