PM Kisan 21st Installment Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के 24.17 लाख किसानों को आज मिलेगी PM किसान की 21वीं किस्त

छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त आज जारी होगी, जिससे राज्य के 24.17 लाख किसानों के खातों में सीधे 494 करोड़ रुपये पहुंचेंगे। धमतरी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा और साथ ही ग्राम सड़क योजना के विशाल निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया जाएगा।

By admin
2 Min Read
PM Kisan 21st Installment Chhattisgarh
Highlights
  • 24.17 लाख किसानों को खातों में मिलेगी 494 करोड़ रुपये की राशि
  • धमतरी में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मंत्री और मुख्यमंत्री होंगे शामिल
  • PM ग्राम सड़क योजना के तहत 2242 करोड़ से 774 सड़कों का शिलान्यास

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan 21st Installment Chhattisgarh) योजनांतर्गत प्रदेश के लाखों किसानों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री कल देशभर के किसानों को पीएम सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इस किस्त के तहत छत्तीसगढ़ के 24 लाख 17 हजार 640 किसानों को 494 करोड़ रुपये से अधिक राशि सीधे उनके बैंक खातों में जाएगी।

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan 21st Installment Chhattisgarh) का राज्य स्तरीय समारोह धमतरी में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। कार्यक्रम धमतरी के डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय स्कूल परिसर में 12.30 बजे से होगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 100 से अधिक आबादी वाले 780 बसाहटों को जोड़ने हेतु 2242 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके तहत लगभग 2442 किलोमीटर लंबी 774 सड़कों का निर्माण होगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत 17,357 स्वसहायता समूहों को 286 करोड़ रुपये की चक्रीय निधि और निवेश निधि प्रदान की जाएगी।

(PM Kisan 21st Installment Chhattisgarh) वॉटरशेड महोत्सव का शुभारंभ

कार्यक्रम में वॉटरशेड महोत्सव का शुभारंभ भी किया जाएगा तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश सरकार का दावा है कि इससे ग्रामीण संरचना, कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। इस अवसर पर किसानों ने उम्मीद जताई कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि उन्हें रबी सीजन की तैयारी में बड़ी राहत देगी। राज्य का कृषि विभाग भी इस किस्त को किसानों के लिए महत्वपूर्ण मान रहा है।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading