Thursday, November 21, 2024
HomeबिजनेसPetrol Diesel Prices Slashed : LPG सिलेंडर के बाद अब घटेंगे पेट्रोल-डीजल...

Petrol Diesel Prices Slashed : LPG सिलेंडर के बाद अब घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! जानिए कब हो सकता है ऐलान

Petrol Diesel Prices Slashed News : महंगाई से लोग परेशान हैं, अगले 2 महीने से लेकर 10 महीने के अंतराल में आधा दर्जन राज्यों में विधानसभा और देश में आम चुनाव भी हैं. ऐसे में जनता को राहत देने के लिए बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. पिछले दिनों अचानक एलपीजी (LPG price) की कीमतों में 200 रुपए की कटौती कर दी गई. अब जनता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Prices Slashed) की कीमतों में कटौती की उम्मीद लगाई बैठी है. 

हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती को लेकर केंद्र की सरकार ने कोई संकेत नहीं दिया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली के करीब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 से 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है. 

दरअसल, नवंबर से दिसंबर के दौरान देश के पांच बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इनमें छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम है. उसके बाद अगले साल अप्रैल-मई महीने में लोकसभा का चुनाव भी है. ऐसे में सरकार को आशंका है कि चुनाव में महंगाई एक बड़ा मुद्दा बन सकता है. इसलिए फेस्टिव सीजन के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों कटौती का ऐलान हो सकता है. बता दें कि दिवाली 12 नवंबर को है. इसी दौरान देशके पांच राज्यों में चुनाव होगा. इसी समय केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान कर सकती है.

देश की जनता महंगाई से त्रस्त है. 2014 में मोदी सरकार महंगाई को मुद्दा बनाकर ही चुनाव लड़ी थी. जिसमें उसे सफलता भी मिली. पर देश की जनता को इससे कोई राहत नहीं मिली, बल्कि उल्टे गैस, पेट्रोल-डीजल से लेकर खाद्य सामग्री की कीमतें आसमान छू रही है. महंगाई दर भी सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है. जुलाई में खुदरा महंगाई दर 7.44% दर्ज की गई. जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के 4 से 6 फीसदी के दायरे से बाहर है. लेकिन जिस तरह से सरकार एलपीजी की कीमतें घटाई हैं, उससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटौती की संभावना बढ़ गई है.