Sunday, November 24, 2024
HomeबिजनेसPetrol-Diesel Price Cut : लोकसभा चुनाव से पहले इतने रुपये सस्ता हुआ...

Petrol-Diesel Price Cut : लोकसभा चुनाव से पहले इतने रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price : लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price Cut) के दामों में महज दो रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें 15 मार्च यानी आज सुबह 6 बजे से कम हो गई हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने बीते दिन दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था। अब दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल (Petrol-Diesel Price Cut) के दाम 102.45 रुपए से अब 100.39 रुपए प्रति लीटर हो गई है तो वहीं डीजल 95.44 रुपए प्रति लीटर से अब 93.33 रुपये है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपए जबकि डीजल 90.36 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। राजस्थान सरकार ने बीते दिन पेट्रोल-डीजल पर 2% वैट भी कम किया था, जिसके चलते यहां पेट्रोल 3.60 रुपए प्रति लीटर और डीजल 3.36 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

इससे पहले पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Cut) के दाम 2022 में कम हुए थे। सरकार ने 21 मई 2022 को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी। नए दाम 22 मई से लागू हुए थे। हालांकि, अभी जो दाम घटाए गए हैं उसे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कम किए हैं। ये कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे दामों को रिवाइज करती हैं।

जून 2010 तक सरकार पेट्रोल की कीमत निर्धारित करती थी और हर 15 दिन में इसे बदला जाता था। 26 जून 2010 के बाद सरकार ने पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण ऑयल कंपनियों के ऊपर छोड़ दिया। इसी तरह अक्टूबर 2014 तक डीजल की कीमत भी सरकार निर्धारित करती थी। 19 अक्टूबर 2014 से सरकार ने ये काम भी ऑयल कंपनियों को सौंप दिया।

अभी ऑयल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत, एक्सचेंज रेट, टैक्स, पेट्रोल-डीजल के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च और बाकी कई चीजों को ध्यान में रखते हुए रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत निर्धारित करती हैं।

देश में पेट्रोल का बेस प्राइज तो अभी 55 रुपए के करीब ही है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें इस पर टैक्स लगाकर इसे 95 रुपए पर पहुंचा देती हैं। इस पर केंद्र सरकार 19.90 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इसके बाद राज्य सरकारें इस पर अपने हिसाब से वैट और सेस वसूलती हैं, जिसके बाद इनका दाम बेस प्राइज से करीब 2 गुना तक बढ़ जाता है।