Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरPatwari Strike : पटवारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी, इन मांगों को लेकर...

Patwari Strike : पटवारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी, इन मांगों को लेकर सरकार से आरपार के मूड में पटवारी

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के पटवारी इन दिनों अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन आंदोलन ( Patwari Strike) पर है। प्रदेश के पटवारी पिछले 15 मई तक आंदोलनरत है। हर बार आश्वासन के बाद भी मांगें पूरी नहीं होने के कारण इस बार पटवारी सरकार से आरपार की लड़ाई के मूड में है।

प्रदेश के बलरामपुर जिले के राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर रामानुजगंज तहसील के सभी पटवारी तहसील संघ एवं जिला प्रवक्ता विनय पांडे के नेतृत्व में 8 सूत्रीय मांग को लेकर 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल ( Patwari Strike) पर चले गए हैं। जिससे राजस्व विभाग के सभी कामकाज ठप्प पड़ गए है। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए पटवारी संघ का कहना है कि जब तक हम लोगों की मांगें नहीं मानी जाती है तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश सह सचिव चंचल मिरी ने कहा कि वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेड पे 2800 किया जाए। राजस्व निरीक्षक कुल पदों पर 50 प्रतिशत वरिष्ठता के आधार पर 50 प्रतिशत विभागीय परीक्षा के आधार पर पदोन्नत किया जाए। सहित हमारी 8 सूत्रीय जायज मांगे हैं कई बार हम लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री को अपनी मांगों से अवगत कराया।

वहीं कई बार हम लोग हड़ताल पर भी गए परंतु शासन के द्वारा अब तक हम लोगों की मांग पर ध्यान नहीं दिया जाना बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। श्री मिरी ने कहा कि सन 2020 में राजस्व मंत्री आश्वासन के पश्चात हम लोग हड़ताल वापस लिए थे परंतु उसके ढाई वर्ष बाद भी हम लोगों की मांग नहीं मानी गई जिस कारण हम लोग को मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा।

पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष विनय पांडे ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगे नहीं मानी जाती है हम इसी प्रकार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। श्री पांडे ने कहा कि हम लोगों की सभी मांगे जायज है शासन को हम लोगों की सभी मांगों को मान लेनी चाहिए।