Papaya Farming Tips : किसान करें पपीते की खेती, यहां से मंगाएं ‘Red Glow’ किस्म के हाई क्वालिटी बीज

By admin
4 Min Read
Papaya Farming Tips

NSC Papaya Seeds : अगर किसान इस सीजन में कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो पपीते की खेती उनके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार अक्टूबर महीना पपीते की बुवाई (Papaya Farming Tips) के लिए सबसे उपयुक्त समय है। इस समय वातावरण का तापमान और नमी फसल के तेज़ विकास में मदद करते हैं।

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) किसानों को इस सीजन में ‘Red Glow’ किस्म के पपीते के हाई क्वालिटी बीज उपलब्ध करा रहा है। किसान अब घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ये बीज मंगवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Onion Farming Tips : प्याज की खेती से बंपर मुनाफा कमा सकते हैं किसान, जानिए बुवाई का सही समय

पोषक तत्वों से भरपूर है पपीता, सालभर की जा सकती है खेती

पपीता एक ऐसा फल है जिसकी खेती (Papaya Farming Tips) साल के 12 महीने की जा सकती है। यह न केवल पाचन तंत्र को मजबूत करता है बल्कि इम्यून सिस्टम को भी दुरुस्त रखता है। पपीते में मौजूद एंजाइम्स त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं, जिससे चेहरे की चमक और ग्लो बरकरार रहता है।

कृषि विभाग के विशेषज्ञ बताते हैं कि अक्टूबर माह में पपीते की बुवाई करने पर पौधों की ग्रोथ बेहतर होती है और फल बड़े आकार के निकलते हैं। इस समय की फसल जनवरी-फरवरी तक फल देना शुरू कर देती है, जिससे किसानों को सीजनल फलों की तुलना में ज्यादा आमदनी मिलती है।

NSC दे रहा है ‘Red Glow’ किस्म के बीज

NSC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि किसानों के लिए ‘Red Glow’ किस्म के पपीते के बीज (Papaya Farming Tips) अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं। यह किस्म उच्च मिठास, अच्छी क्वालिटी और बेहतर उत्पादन के लिए जानी जाती है। किसान इन बीजों को NSC के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से मंगा सकते हैं। कंपनी के अनुसार, ‘Red Glow’ बीज का 10 ग्राम पैक ₹274 में उपलब्ध है, जिसे किसान सीधे अपने घर मंगवा सकते हैं। इन बीजों से उगाए गए पौधे 8–10 महीनों में फल (Papaya Farming Tips) देना शुरू कर देते हैं।

इसे भी पढ़ें :  रायगढ़ को मिलेगा नया स्वरूप वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी रायगढ़ में चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे

ऑर्डर करने से पहले ध्यान दें ये बातें

NSC के अनुसार, बीज का यह प्रोडक्ट “नॉट कैंसलेबल” और “नॉट रिटर्नेबल” है, यानी एक बार ऑर्डर करने के बाद इसे वापस नहीं किया जा सकता। किसानों को सलाह दी गई है कि खरीदारी करने से पहले उत्पाद की जानकारी ध्यान से पढ़ लें और केवल अधिकृत वेबसाइट या ऐप से ही ऑर्डर करें।

NSC के ऑनलाइन स्टोर My Store पर पपीते के बीज खरीदने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है। वहां से किसान अन्य सब्जी और फल फसलों के बीज भी ऑर्डर कर सकते हैं। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि ‘Red Glow’ किस्म का पपीता बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड वाला है, जिससे किसान दोगुना (Papaya Farming Tips) मुनाफा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Crime News :-धरमजयगढ़ पुलिस ने किया चांदमारी डबरी हत्याकांड का खुलासा

वैज्ञानिक तकनीक से बढ़ाएं पैदावार

कृषि विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि पपीते की खेती (Papaya Farming Tips) करते समय खेत की मिट्टी को हल्की दोमट और जल निकासी वाली रखना चाहिए। पौधों को 2×2 मीटर की दूरी पर लगाना चाहिए ताकि हवा और धूप का पर्याप्त प्रवाह बना रहे। संतुलित सिंचाई और जैविक खाद के प्रयोग से फसल की गुणवत्ता में सुधार होता है और उत्पादन (Papaya Farming Tips) दोगुना किया जा सकता है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading