Friday, November 8, 2024
Homeधर्मPanchmukhi Hanuman : पंचमुखी हनुमान जी की स्थापना दिवस पर विविध धार्मिक...

Panchmukhi Hanuman : पंचमुखी हनुमान जी की स्थापना दिवस पर विविध धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

Balrampur News : रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 9 में नदी के तट पर स्थित मां महामाया मंदिर में पंचमुखी हनुमान (Panchmukhi Hanuman) जी के स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह से ही विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया।

पवन रामायण मंडली वार्ड क्रमांक 5 के द्वारा सुंदरकांड का पाठ इस अवसर पर किया गया जिसके बाद यज्ञ, हवन,आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन जिसमें हजारों नगरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मां महामाया मंदिर के पुजारी जितेंद्र पांडे ने बताया कि पंचमुखी हनुमान (Panchmukhi Hanuman) जी के स्थापना दिवस पर विगत कई वर्षों से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं भंडारा आयोजित किया जाता रहा है। वहीं इस वर्ष भी सुबह से ही विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए, विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ।

पवन रामायण मंडली वार्ड क्रमांक 5 के दिनेश तिवारी, मिथिलेश मेहता, लवकेश पांडे माधव कसेरा, रितेश पांडे, सुनील गुप्ता, आनंद मेहता बृजेश मेहता, त्रिलोकी चौबे, अविनाश मेहता, दक्ष यादव, मनोज प्रजापति, नीरज कुमार,अभिषेक गुप्ता के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में हजारों नगर वासियों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।