Pakistan Vs India ODI World Cup : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान (Pakistan Vs India) के बीच शनिवार को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खोला जाएगा। इस महामुकाबले को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस मैच को देखने के लिए देश-विदेश के लगभग डेढ़ लाख दर्शक पहुंचेंगे।
चिरप्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान (Pakistan Vs India) के बीच अहमदाबाद में होने वाले इस महामुकाबले को देखने के लिए कई जानी-मानी हस्तियां भी मैदान में पहुचेंगी। इनमें अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, रजनीकांत, रणबीर कपूर, आदर पूनावाला शामिल हैं।
इस मैच के लिए सुबह 10 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम के दरवाजे दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे। दोपहर को 12:30 बजे मैदान में मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 12.30 बजे मैदान में आयोजित मनोरंजन कार्यक्रम के लिए अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन के संगीत पर मैदान में उपस्थित 1.30 लाख दर्शक झूमते हुए दिखाई पड़ेंगे।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, शुभमन गिल 99% सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने का फैसला कल मैच से पहले ही लिया जाएगा।
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को डेंगू हो गया था, जिसकी वजह से वे सोमवार 9 अक्टूबर को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती भी हुए थे। गिल अब इससे रिकवर हो चुके हैं। गिल ने गुरुवार यानी 12 अक्टूबर को नेट प्रैक्टिस भी की। गिल डेंगू की वजह से वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मुकाबलों में प्लेइंग टीम का हिस्सा भी नहीं थे।
भारत (Pakistan Vs India) ने अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला। भारत और पाकिस्तान ने अपने-अपने वर्ल्ड कप अभियान का शानदार आगाज किया है। दोनों ने शुरुआती दो मुकाबले जीत लिए हैं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है। जबकि, पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया था। अब दोनों टीमों की नजरें तीसरी जीत पर रहेंगीं।