Raigarh Election Voting 2023 Update : रायगढ़ जिले की चारों विधानसभा (OP Chaudhary) सीटें लैलूंगा, खरसिया, धरमजयगढ़ और रायगढ़ में सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है, जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी। 3 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे। चारों विधानसभाओं के लिए कुल 1085 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जिसमें 681 सामान्य और 404 मतदान केंद्र को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। चारों विस में कुल 8 लाख 42 हजार 218 मतदाता हैं। रायगढ़ जिले में दोपहर 3 बजे तक 60.18 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं रायगढ़ विधानसभा के सरिया नगर पंचायत से लगे गांव पंचधार में भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के पहुंचने पर बवाल हो गया। दरअसल, ओपी चौधरी पंचधार गांव के पोलिंग बूथ में पहुंचे। वहां उन्होंने मतदान करा रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से मतदान प्रतिशत की जानकारी ली।
इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी पर आरोप लगाया कि पोलिंग बूथ में प्रवेश कर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे। हालांकि बीजेपी प्रत्याशी का कहना था कि वे केवल मतदान की जानकारी ले रहे थे। बावजूद इसके कांग्रेसी नेताओं द्वारा हंगामा और शोर शराबा किया जा रहा था। अपने शांत स्वभाव के लिए माने जाने वाले ओपी चौधरी (OP Chaudhary) मामला और बढ़ता उसके पहले वहां से चले गए।
रायगढ़ विधानसभा में बीजेपी से ओपी चौधरी (OP Chaudhary) तो कांगे्रेस के प्रकाश नायक उम्मीदवार हैं। दोनों में कड़ा मुकाबला होने की चर्चा है। दोनों ही पार्टियों से एक-एक बागी भी चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस के बागी शंकरलाल अग्रवाल तो बीजेपी के बागी गोपिका गुप्ता चुनाव लड़ रही। वहीं जोगी कांग्रेस से रायगढ़ की पूर्व मेयर मधु किन्नर भी चुनावी ताल ठोक रही।